विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2024

बेटे विवेक ओबरॉय को डेब्यू फिल्म के लिए पिता सुरेश ओबरॉय को करना पड़ा था स्ट्रगल! बोले- उसकी फोटो लेकर...

बॉलीवुड एक्टर सुरेश ओबरॉय ने बेटे विवेक ओबरॉय के एक्टिंग डेब्यू को जिंदगी का दूसरा स्ट्रगल बताया है.

बेटे विवेक ओबरॉय को डेब्यू फिल्म के लिए पिता सुरेश ओबरॉय को करना पड़ा था स्ट्रगल! बोले- उसकी फोटो लेकर...
विवेक ओबरॉय के डेब्यू को लेकर पिता सुरेश ने कही ये बात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सुरेश ओबरॉय, जो कि विवेक ओबरॉय के पिता हैं. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि वह बेटे के डेब्यू के लिए उनकी फोटो के साथ प्रोड्यूसर्स के ऑफिस के बाहर बैठे रहते थे. एक्टर ने बताया कि बेटे को लॉन्च करना उनके लिए दूसरे स्ट्रगल जैसा था. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि अपने बेटे को बॉलीवुड में आने के लिए शुरू से ही उन्होंने तैयार किया था. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से कहा, "मैंने उसे बचपन से ही तैयार किया. मैंने उसे स्टेज शो करवाए, उसे FTII के अपने सीनियर के साथ एक्टिंग क्लास और कोर्स करवाया."

पुराने दिनों को याद करते हुए सुरेश ओबरॉय ने कहा, विवेक के लिए मैं स्ट्रगल करता. मैं उसकी फोटो को हाथ में लिए ऑफिसों के बाहर बैठता था. राम गोपाल वर्मा और अन्य के ऑफिस. वह दूसरा स्ट्रगल था मेरे लिए. आखिर में रामू (राम गोपाल वर्मा) ने उन्हें पहली फिल्म दी. जो लोग नहीं जानते उन्हें पता दें कि विवेक ओबरॉय ने राम गोपाल वर्मा की कंपनी से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें वह अजय देवगन के साथ नजर आए थे. 

गौरतलब है कि सुरेश ओबरॉय जो आखिरी बार रणबीर कपूर की एनिमल में नजर आए थे. उनके लिए बेटे विवेक ने एक पोस्ट में लिखा, "उस आदमी को, जिसने मेरा हाथ थामा और मेरी सभी जीतों में मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला, मेरे ऑफ-स्क्रीन और ऑन-स्क्रीन हीरो को एनिमल की ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए बधाई. अपने नंबर 1 फैन का खिताब पाने और आपकी जीत में आपके साथ चलने से ज़्यादा कुछ भी पुरस्कृत करने वाला नहीं है. ऐसे और भी बहुत से लोगों को बधाई!"

वर्कफ्रंट की बात करें तो ओमकारा, लक बाय चांस, युवा और क्यो जैसी फिल्मों में नजर आ चुके विवेक ओबरॉय आखिरी बार रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आए थे. इसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com