
फोटो में भाई संग दिख रही लड़की आज है फेमस एक्ट्रेस
जेनेलिया डिसूजा को अगर बॉलीवुड की सबसे क्यूटेस्ट एक्ट्रेस कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा. जेनेलिया आज भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई हों, लेकिन उनकी मासूमियत पर लोग आज भी फिदा हैं. फिल्मों से दूर होकर भी जेनेलिया सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. जेनेलिया आज जितनी क्यूट हैं, अपने बचपन में भी वे उतनी ही प्यारी थीं. जेनेलिया डिसूजा के बचपन की एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे अपने भाई के साथ दिखाई दे रही हैं. इस फोटो को देखने के बाद लोग जेनेलिया को पहचान भी नहीं पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें
ट्रॉफी और सर्टिफिकेट्स के साथ दिख रही लड़की बॉलीवुड एक्टर वाइफ और राजनेता की हैं बहू, क्या आप बता पाएंगे नाम
Anniversary: Riteish को जेनेलिया समझती थीं सीएम का घमंडी बेटा, फिर 10 साल बड़े एक्टर से यूं हो गया प्यार
'लेडिज फर्स्ट क्यों’ के सवाल पर जेनेलिया डिसूजा ने दिया ऐसा रिएक्शन, हंसते-हंसते लोटपोट हुए फैन्स...देखें Video
वायरल हो रही इस फोटो में आप जेनेलिया डिसूजा को उनके भाई के साथ देख सकते हैं. दोनों ही फोटो में बड़े क्यूट दिखाई दे रहे हैं. जहां उनके भाई चुप चाप बेड पर बैठे हैं, वहीं जेनेलिया उन्हें प्यार से निहार रही हैं. दोनों की इस फोटो पर फैन्स की भी ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कोई इस फोटो को क्यूट बता रहा है तो कोई इस पर अमेजिंग कमेंट कर रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "जेनेलिया क्यूटनेस में आलिया और श्रद्धा को भी टक्कर देती है". तो एक अन्य ने उन्हें इंडस्ट्री की सबसे प्यारी एक्ट्रेस बताया है. इस तरह से लोग इस फोटो पर जमकर प्यार की बारिश कर रहे हैं.

बता दें, जेनेलिया डिसूजा ने साल 2012 में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख से शादी की थी. रितेश देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देश्मुख के बेटे हैं. जेनेलिया और रितेश के रिआन और राहिल नाम के दो बहुत ही प्यारे बेटे भी हैं. तो कैसी लगी आपको जेनेलिया डिसूजा के बचपन की यह फोटो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.
VIDEO: अभिनेत्री काजोल का कैजुअल लुक