विज्ञापन

ऐश्वर्या राय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप है ये फिल्म, 12 साल तक घाटे के सदमे में रहे मेकर्स, प्रियंका चोपड़ा ने कर दी थी रिजेक्ट

Aishwarya Rai Bachchan Flop Film: एक मूवी ऐसी है जो ऐश्वर्या राय के करियर की सबसे फ्लॉप मूवी है. इस मूवी की वजह से फिल्म के मेकर्स इस कदर घाटे में गए कि अगली फिल्म का निर्माण करने में उन्हें काफी वक्त लगा.

ऐश्वर्या राय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप है ये फिल्म, 12 साल तक घाटे के सदमे में रहे मेकर्स, प्रियंका चोपड़ा ने कर दी थी रिजेक्ट
ये फिल्म है ऐश्वर्या राय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी
नई दिल्ली:

Aishwarya Rai biggest flop film: ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की एक से बढ़ कर एक हिट फिल्म का हिस्सा रही हैं. उन के फिल्मी करियर में तमाम तरह की फिल्में हैं. एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा से लेकर हिस्टोरिक मूवीज तक ऐश्वर्या राय फिल्म डायरेक्टर्स की पहली पसंद रही हैं. इन मूवीज में कुछ हिट रहीं कुछ ब्लॉक बस्टर हुईं और कुछ सुपरडुपर फ्लॉप भी रहीं. लेकिन एक मूवी ऐसी है जो उन के करियर की सबसे फ्लॉप मूवी है. इस मूवी की वजह से फिल्म के मेकर्स इस कदर घाटे में गए कि अगली फिल्म का निर्माण करने में उन्हें काफी वक्त लगा. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा पहली पसंद थीं. लेकिन डेट्स की कमी की वजह से उन्होंने फिल्म करने से इंकार कर दिया.

ऐश्वर्या अभिषेक की मूवी

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उस फिल्म का नाम है उमराव जान. ये वही फिल्म है जो 1981 में रेखा और फारुक शेख के साथ बनी थी. वो फिल्म बेहद हिट हुई थी. लेकिन 2006 में बनीं उमराव जान में ऐश्वर्या राय को दर्शकों को उतना प्यार नहीं मिल सका. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन भी थे. हालांकि तब तक दोनों की शादी नहीं हुई थी. इन दोनों के अलावा फिल्म में सुनील शेट्टी भी थे, शबाना आजमी, दिव्या दत्ता और कुलभूषण खरपबंदा ने भी फिल्म में अहम रोल अदा किया था. 

बुरी तरह फ्लॉप हुई फिल्म

फिल्म को डायरेक्ट किया था बॉर्डर जैसी हिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर जेपी दत्ता ने. इस फिल्म को बनाने में उन्होंने 15 करोड़ रु. खर्च किए थे. बॉक्स ऑफिस इंडिया पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 7.42 करोड़ रु. ही कमा सकी. और, ऐश्वर्या राय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के बाद जेपी दत्ता इस कदर निराश हुए कि 12 साल तक दूसरी फिल्म नहीं बना सके. इस फिल्म के बाद साल 2018 में जेपी दत्ता ने पलटन बनाई लेकिन वो भी नहीं चली. अब वो कुछ साल में बॉर्डर टू का सिक्वेल रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com