विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2022

चेहरे पर अजीबोगरीब मास्क लगाए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई यह एक्ट्रेस, पहचानें कौन

कमांडो फेम यह एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. लेकिन चर्चा में बना उनका मास्क. यह मास्क बहुत ही कमाल का था, जिससे उनको पहचानना हुआ मुश्किल.

चेहरे पर अजीबोगरीब मास्क लगाए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई यह एक्ट्रेस, पहचानें कौन
देखें इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का अनोखा अंदाज
नई दिल्ली:

कोरोना की वजह से मास्क लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन चुका है. तरह-तरह के मास्क भी बाजार में आ चुके हैं. जिसमें सिम्पल से लेकर स्टाइलिश मास्क तक शामिल हैं. लेकिन सितारों की तो बात ही क्या. वह हमेशा कुछ हटकर करने के लिए जो पहचाने जाते हैं. फिर बात कमांडो एक्ट्रेस अदा शर्मा की हो तो उनका स्टाइल ही निराला है. अदा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है जिसमें वह बहुत ही अजीबोगरीब मास्क में एयरपोर्ट से बाहर आते नजर आ रही हैं. 

जब इस मास्क को लेकर फोटोग्राफर उनसे पूछते हैं तो अदा शर्मा कहती हैं कि कितना सुंदर है. इतनी सुंदर लग रही हूं. इसके बाद वह उनके कहने पर मास्क उतारती हैं और फोटो खिंचवाती हैं. इस तरह अदा शर्मा के इस अंदाज को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो पर कमेंट भी आ रहे हैं. वैसे भी अदा शर्मा सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ हटकर करती हैं.

बता दें कि अदा शर्मा ने 2008 की फिल्म 1920 से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में अदा की परफॉरमेंस लोगों को काफी पसंद आई थी. इसके बाद अदा हंसी तो फसी, कमांडो 2, कमांडो 3 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अदा को एक दो शॉर्ट फिल्मों में भी अभिनय करते हुए देखा गया है. 

रणबीर और आलिया की मेहंदी के लिए पहुंचे रहे हैं मेहमान 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bollywood, Bollywood Actress, Bollywood Quiz, Adah Sharma, Adah Sharma Video, Adah Sharma Instagram, Adah Sharma Net Worth, Adah Sharma 1920, Adah Sharma Wiki, Adah Sharma Age In 1920 Movie, Adah Sharma New Ad, अदा शर्मा, अदा शर्मा वीडियो, अदा शर्मा इंस्टाग्राम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com