विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2024

1994 में तीन हीरो पर भारी पड़ गई थी ये एक एक्ट्रेस, अपनी 8 फिल्मों से अक्षय कुमार, गोविंदा और अजय देवगन को दी थी टक्कर

बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस है और अब फिल्मी दुनिया में कमबैक के बाद भी छाई हुई हैं. अब तो उनकी बेटी भी अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं.

1994 में तीन हीरो पर भारी पड़ गई थी ये एक एक्ट्रेस, अपनी 8 फिल्मों से अक्षय कुमार, गोविंदा और अजय देवगन को दी थी टक्कर
बड़े बड़े स्टार्स को अकेले टक्कर देती थी ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

1990 के दशक में जब बॉलीवुड में अक्षय कुमार, अजय देवगन और गोविंदा की कई फिल्में एक साल में ही आ जाती थीं. उस दौर में एक एक्ट्रेस थी जो फिल्म प्रोड्सूयर्स की पहली पसंद बनकर उभरी थी. इस एक्ट्रेस ने उस दौर के लगभग सभी बड़े एक्टर्स के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. उन्होंने 1994 के मशहूर गाने 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' में काम कर इतिहास रच दिया. आप समझ ही गए होंगे कि हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि रवीना टंडन हैं.

रवीना टंडन ने साल 1992 में फिल्म पत्थर के फूल से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार शुरुआत की. यह फिल्म सुपरहिट रही और उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. इसके बाद रवीन टंडन ने 1994 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और नसीरुद्दीन शाह के साथ मोहरा में काम करके फिल्म इंडस्ट्री पर अपना दबदबा बनाया. यह फिल्म सुपरहिट रही. सिर्फ 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी मोहरा ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये की कमाई की. 

90 के दशक में गोविंदा, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे लीड एक्टर्स एक साल में कई हिट फिल्में देने के लिए जाने जाते थे. हालांकि रवीना टंडन ने 1994 में उन्हें कड़ी टक्कर दी जब उन्होंने सिर्फ 1 साल में 8 फिल्में कीं और लगभग सभी हिट रहीं. रवीना टंडन ने खुद द कपिल शर्मा शो में बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया. जब होस्ट ने उनसे इतने सारे किरदार निभाने के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछा तो रवीना टंडन ने कहा कि यह इतना मुश्किल नहीं था क्योंकि कहानियों में हमेशा एक ही पैटर्न होता था: अमीर लड़कियां गरीब लड़कों से प्यार करती हैं और अपने माता-पिता को बिना बताए भाग जाती हैं. रवीना टंडन ने कहा कि उन्होंने केवल अपने किरदार को पूरे यकीन के साथ निभाने पर फोकस किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com