विज्ञापन

सोमी अली नहीं बल्कि सलमान खान की वॉर्निंग से डर गई थी ये एक्ट्रेस, भाईजान संग सीन सूट करने में कांपने लगे थे हाथ-पांव

दबंग नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर जब भी किसी फिल्म की सेट पर होते हैं तो उनके मजेदार किस्से सुननने को मिलते रहते हैं. ऐसा ही एक किस्सा उनकी मोस्ट पॉपुलर फिल्म 'तेरे नाम' का है, जिसे उनकी को-एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने सुनाया है.

सोमी अली नहीं बल्कि सलमान खान की वॉर्निंग से डर गई थी ये एक्ट्रेस, भाईजान संग सीन सूट करने में कांपने लगे थे हाथ-पांव
सलमान खान की वॉर्निंग से डर गई थीं को-एक्ट्रेस, ऐसा हो गया था हाल
नई दिल्ली:

यारी-दोस्ती और मस्ती-मजाक के लिए तो सलमान खान को हर कोई जानता है. दबंग नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर जब भी किसी फिल्म की सेट पर होते हैं तो उनके मजेदार किस्से सुनने को मिलते रहते हैं. ऐसा ही एक किस्सा उनकी मोस्ट पॉपुलर फिल्म 'तेरे नाम' का है, जिसे उनकी को-एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने सुनाया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे एक सीन के शूट से पहले भाईजान ने उन्हें हड़का दिया था. आइए जानते हैं आखिर सेट पर उस समय क्या हुआ था...

थप्पड़ मारने से पहले सलमान ने दी वॉर्निंग

सलमान खान की सबसे हिट फिल्मों में से एक 'तेरे नाम' साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इंदिरा कृष्णन ने निर्जरा (भूमिका चावला) की बड़ी बहन का रोल निभाया था, जिसे राधे  (सलमान खान) एक आपत्तिजनक जगह से बचाकर घर लाते हैं. इंदिरा ने किस्सा सुनाते हुए बताया कि 'मुझे फिल्म में एक सीन शूट करना था, जहां मैं सलमान खान को चांटा मारती हूं, लेकिन इससे पहले कि मैं उन्हें थप्पड़ मारती सलमान ने मुझे वॉर्निंग दी, जिससे मैं काफी डर गई थी.'

सलमान खान की वॉर्निंग से डर गई थीं एक्ट्रेस

इंदिरा ने कहा- 'सलमान ने मुझसे कहा कि इंदिरा अगर थोड़ा सा भी चांटा लगा न तो देखना मैं क्या करता हूं. मैं पूरे सेट पर हंगामा मचा दूंगा. उनकी इन बातों से मैं घबरा गई और इतना ज्यादा डर गई कि उस सीन को सूट करने में मेरे हाथ तक कांप रहे थे. लेकिन सलमान बेहद अच्छे और स्वीट इंसान हैं. उनके साथ काम करके मुझे काफी कंफर्टेबल फील हुआ. मुझे कहीं ऐसा लगा ही नहीं कि मैं इतने बड़े स्टार यानी सलमान खान के साथ काम कर रही हूं.'

तेरे नाम के सेट पर सलमान खान का अलग ही अंदाज था

फिल्म 'तेरे नाम' की शूटिंग के कई किस्से सामने निकलकर आए हैं. जिनमें सलमान खान का अलग ही अंदाज और मूड सुनने को मिला है. इस फिल्म के दूसरे एक्टर रवि किशन ने खुद इसका खुलासा किया है. फिल्म में पंडित का किरदार निभाने वाले रवि किशन ने बताया कि 'सलमान शूटिंग के समय इतने मूडी थे और उनका किरदार राधे काफी इंट्रेस्टेड भी था. अपना कैरेक्टर निभाते समय सलमान पूरी तरह खो जाते थे. डायरेक्टर सतीश कौशिक भी सलमान से यही चाहते थे. यही कारण है कि जब सलमान शूट करते तो मैं उनसे दूर ही रहता था.'

सुपरहिट फिल्म थी तेरे नाम

बता दें कि फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान खान के अलावा एक्ट्रेस भूमिका चावला थीं. इस फिल्म की कहानी के साथ ही सलमान की हेयर स्टाइल के फैंस दिवाने हो गए थे. जिसकी खूब चर्चा रही. फिल्म के गाने तो जबरदस्त हिट हुए. आज भी काफी पॉपुलर है. इस फिल्म का धमाल बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिला था. फिल्म सुपर-डुपर हिट थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: