यूट्यूब पर हिट Sui Dhaga का Trailer
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की आने वाली फिल्म 'सुई धागा (Sui Dhaga)' का ट्रेलर यूट्यूब पर हिट हो चुका है. 21 घंटे पहले रिलीज किए गए इसके वीडियो को अब तक 1 करोड़ 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म के टाइटल के अनुसार फिल्म का कहानी उन लोगों पर है, जिनकी रोजी-रोटी सिलाई-बुनाई के काम करने से चलती हैं. फिल्म में वरुण धवन ने मौजी और उनकी पत्नी ममता का किरदार अनुष्का शर्मा ने निभाया है. ट्रेलर के वरुण धवन मस्त-मौजी बने हैं, जबकि अनुष्का शर्मा ने एक घरेलु महिला का किरदार निभाया है. ट्रेलर के एक सीन में जब वरुण अपने दोस्त की शादी में 'कुत्ता' बनकर गेस्ट का मनोरंजन करते हैं तो पति की हो रही बेइज्जती देखकर अनुष्का शर्मा फूट-फूटकर रोने लगती हैं.
आम्रपाली दुबे ने हॉट पैंट पहनकर लगाया वोदका का शॉट, फिर ऐसे झूमकर नाचीं- देखें Video
यशराज बैनल तले बन रही फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा हैं. 'सुई धागा (Sui Dhaaga)' की पटकथा भी मनीष शर्मा ने ही लिखी है. इसकी कहानी महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित है. इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 'मेक इन इंडिया' अभियान की भी झलक देखने को मिलेगी.
देखें, ट्रेलर...
शाहरुख खान की बेटी ने दोस्तों के साथ खूब किया एन्जॉय, वीडियो में कैद सुहाना खान के मस्तीभरे पल
'दम लगा के हइशा' के निर्देशक शरत कटारिया ने इसे निर्देशित किया है. 'सुई धागा - मेड इन इंडिया' आत्मनिर्भरता की कहानी है. फिल्म का लोगो देश के स्थानीय कारीगरों ने बनाया है. यह फिल्म 28 सितम्बर को रिलीज होगी
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
आम्रपाली दुबे ने हॉट पैंट पहनकर लगाया वोदका का शॉट, फिर ऐसे झूमकर नाचीं- देखें Video
यशराज बैनल तले बन रही फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा हैं. 'सुई धागा (Sui Dhaaga)' की पटकथा भी मनीष शर्मा ने ही लिखी है. इसकी कहानी महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित है. इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 'मेक इन इंडिया' अभियान की भी झलक देखने को मिलेगी.
देखें, ट्रेलर...
शाहरुख खान की बेटी ने दोस्तों के साथ खूब किया एन्जॉय, वीडियो में कैद सुहाना खान के मस्तीभरे पल
'दम लगा के हइशा' के निर्देशक शरत कटारिया ने इसे निर्देशित किया है. 'सुई धागा - मेड इन इंडिया' आत्मनिर्भरता की कहानी है. फिल्म का लोगो देश के स्थानीय कारीगरों ने बनाया है. यह फिल्म 28 सितम्बर को रिलीज होगी
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं