विज्ञापन

सुहाना खान हर वक्त हाथ में लिए घूमती हैं इस इंसान की फोटो, जानते हैं किसे इतना चाहती हैं किंग खान की लाडली

सुहाना खान के बारे में आप कितना जानते हैं. उनकी फैमिली और डेब्यू और करियर के बारे में तो चलिए पता ही होगा लेकिन उनके फोन के कवर में किसकी फोटो है ये जानते हैं.

सुहाना खान हर वक्त हाथ में लिए घूमती हैं इस इंसान की फोटो, जानते हैं किसे इतना चाहती हैं किंग खान की लाडली
किसकी फैन हैं सुहाना खान ?
नई दिल्ली:

सुहाना खान फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं. एक तो शाहरुख खान की बेटी और दूसरा वो अपने प्रोजेक्ट्स, दोस्तों के साथ वेकेशन को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. उनके लेटेस्ट लुक हों या फैशन स्टेटमेंट हर चीज पर पैपराजी और फैन्स की नजर रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो किस पर नजर रखती हैं और किस इंसान की तस्वीर है जो हमेशा उनके हाथ में ही रहती है. अगर आपने सुहाना की लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी नहीं देखी थी तो आप इस बात को मिस कर गए. खैर कोई बात नहीं क्योंकि हम आपके लिए उस स्टोरी का स्क्रीन शॉट दिखाने वाले हैं. 

किसकी तस्वीर हाथ में लिए घूमती हैं सुहाना ?

सुहाना ने इंस्टा स्टोरी पर एक मिरर सेल्फी शेयर की थी. इस वजह से उनके फोन का कवर सबके सामने आ गया. फोन के कवर पर उन्होंने एक तस्वीर रखी हुई है. जिस तरह आप लोग 100-200 के नोट संभाल लेते हैं कवर में सुहाना ने इसकी जगह एक फोटो रखी हुई है. अब जब हम आपको  बताएंगे कि सुहाना के फोन में किसकी तस्वीर थी तब तो आप हैरान ही रह जाएंगे. जी हां क्योंकि सुहाना बेबी ने अपने फोन में अपनी ही तस्वीर रखी हुई है. इससे पता चलता है कि वो भी 'जब वी मेट' की  गीत की तरह अपनी फेवरेट हैं. तभी तो अपनी ही तस्वीर को फोन के कवर में लगाया हुआ है.

सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की.

सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की.

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

सुहाना खान ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में अपना एक्टिंग डेब्यू किया और अब वो पापा शाहरुख खान के साथ किंग में नजर आएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आलिया भट्ट की जिगरा और रजनीकांत की वेट्टैयन से पहले इस फिल्म का होगा बॉक्स ऑफिस पर तूफान, सामने आया ट्रेलर तो फैंस हुए एक्साइटेड
सुहाना खान हर वक्त हाथ में लिए घूमती हैं इस इंसान की फोटो, जानते हैं किसे इतना चाहती हैं किंग खान की लाडली
पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी ने यूट्यूब पर खूब उड़ाया गर्दा, सइयां सुपरस्टार में खूब दिखा रोमांस और एक्शन का रंग
Next Article
पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी ने यूट्यूब पर खूब उड़ाया गर्दा, सइयां सुपरस्टार में खूब दिखा रोमांस और एक्शन का रंग