विज्ञापन

बॉलीवुड से गायब 48 वर्षीय स्टाइल एक्टर साहिल खान ने 26 साल छोटी दुल्हनिया से रचाई शादी, तस्वीरें और वीडियो वायरल

स्टाइल और एक्सक्यूज मी फेम एक्टर साहिल खान ने 26 साल छोटी मंगेतर मिलिना एलेक्जेंड्रा से वेलेंटाइन डे पर शादी कर ली है.

बॉलीवुड से गायब 48 वर्षीय स्टाइल एक्टर साहिल खान ने 26 साल छोटी दुल्हनिया से रचाई शादी, तस्वीरें और वीडियो वायरल
स्टाइल एक्टर साहिल खान ने 26 साल छोटी लड़की से की शादी
नई दिल्ली:

स्टाइल और एक्सक्यूज मी जैसी फिल्मों से फेमस हुए एक्टर साहिल खान भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं. लेकिन हाल ही में वह चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, एक्टर ने अपनी लेडीलव मिलिना एलेक्जेंड्रा से वेलेंटाइन डे पर शादी कर ली है. वहीं इस खास मौके पर शानदार वेडिंग रिसेप्शन दुबई में बुर्ज खलीफा में रखा गया, जिसकी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. खबरों की मानें तो इस खास मौके पर कपल की फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. वहीं खुद एक्टर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शादी की वीडियो और तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर किया, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है.  

न्यूली मैरिड कपल साहिल खान ने एक क्लासिक काले रंग का टक्सीडो पहना. वहीं और मिलिना एलेक्जेंड्रा पूरी आस्तीन वाली सफेद खूबसूरत गाउन में नजर आईं. उन्होंने अपने बड़े 6 मंजिल वाले वेडिंग केक का एक वीडियो भी शेयर किया, जो सुंदर सफेद फूलों से सजा था. इस वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "वेडिंग केक मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण केक... जस्टगॉटमैरिड," 

रिपोर्ट्स की मानें तो 48 वर्षीय साहिल खान की वाइफ मिलिना 22 साल की हैं, जिसके चलते दोनों के बीच उम्र का फासला 26 साल का है, जिस पर बात करते हुए हिंदुस्तान टाइम्स से एक्टर ने कहा, "वह बहुत बुद्धिमान है, लेकिन सेंसिटिव भी है क्योंकि वह काफी छोटी है. हमारी उम्र में बहुत अंतर है. वह कई अन्य 21 वर्षीय लड़कियों की तुलना में मेंटली बहुत मेच्योर है और स्वभाव से बहुत शांत भी है." एक्टर ने यह भी बताया कि उनकी वाइफ बेलारूस, यूरोप से है और पिछले साल ही उसने पढ़ाई पूरी की है. उनकी सगाई रूस में हुई थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो साहिल खान ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है मगर ज्यादातर फ्लॉप ही रही हैं. जब उनकी लगातार 6 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं उसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का फैसला ले लिया था. अब वो एक्टिंग छोड़कर फिटनेस ट्रेनर बन गए हैं. इससे पहले साहिल खान ने 2004 में ईरानी-नॉर्वेजियन एक्ट्रेस नेगर खान से शादी की. हालांकि, उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई. दोनों का शादी के एक साल बाद ही तलाक हो गया था.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: