विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2024

एक साल में ही टूट गई थी इस एक्टर की शादी, जैकी श्रॉफ की पत्नी से जुड़ा था नाम, 6 फ्लॉप फिल्में देकर हुआ गायब

बॉलीवुड में एक एक्टर हैं जो एक फिल्म से रातोंरात फेमस हो गए थे मगर जब लगातार 6 फ्लॉप फिल्में दीं तो उसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला ले लिया था.

एक साल में ही टूट गई थी इस एक्टर की शादी, जैकी श्रॉफ की पत्नी से जुड़ा था नाम, 6 फ्लॉप फिल्में देकर हुआ गायब
1 साल में ही टूट गई थी इस एक्टर की शादी, जैकी श्रॉफ की पत्नी से जुड़ा नाम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो बहुत जल्दी फेमस हुए, लेकिन अचानक ही लाइमलाइट से गायब हो जाते हैं. साहिल खान इसका एक उदाहरण हैं; उन्होंने न केवल अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी शानदार काया से भी दर्शकों को आकर्षित किया. उनकी पॉपुलैरिटी इस हद तक पहुंच गई कि उस समय उनकी तुलना सलमान खान से भी की जाने लगी थी. साहिल का एक्टिंग स्टाइल और मस्कुलर बॉडी ने कई फैंस को सलमान की याद दिला दी, जिससे वे उस दौर के एक होनहार सितारे बन गए.

साहिल खान बहुत जल्दी ही फेमस हो गए, उनकी फ़िल्में जैसे स्टाइल और एक्सक्यूज मी को ऑडियंस से काफ़ी प्यार मिला. हालांकि, उन्हें एक म्यूज़िक वीडियो से बड़ी सफलता मिली, जो रातों-रात मशहूर हो गया.

जैकी श्रॉफ की पत्नी को किया डेट
रिपोर्ट्स की मानें तो साहिल का नाम जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा से जुड़ा था. आयशा ने एक्टर पर पैसे न लौटाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद से उनके लिंकअप की खबरें सामने आने लगी थीं. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर कोई टिप्पणी नहीं की.

एक साल में टूटी शादी
फिल्मों से दूर होने के बाद साहिल खान ने अपना ध्यान फिटनेस पर फोकस कर लिया. अब वह जिम और फिटनेस ट्रेनर के तौर पर काम करते हैं और इंडस्ट्री में अपनी एक मजबूत पहचान बना चुके हैं. साहिल खान ने 2004 में ईरानी-नॉर्वेजियन एक्ट्रेस नेगर खान से शादी की. हालांकि, उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई. दोनों का शादी के एक साल बाद ही तलाक हो गया था.

साहिल ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है मगर ज्यादातर फ्लॉप ही रही हैं. जब उनकी लगातार 6 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं उसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का फैसला ले लिया था. अब वो एक्टिंग छोड़कर फिटनेस ट्रेनर बन गए हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com