Kamariya Song: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री' का 'कमरिया' निकला कॉपी
नई दिल्ली:
'स्त्री (Stree)' का लेटेस्ट सॉन्ग 'कमरिया (Kamariya)' रिलीज हो गया है. 'कमरिया' सॉन्ग में बाहबुली (Baahubali) फेम एक्ट्रेस नोरा फतेही जमकर कमर हिला रही हैं, और अपने बैली डांस के जौहर दिखा रही हैं. राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' का पहला सॉन्ग कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था. लेकिन 'कमरिया' सॉन्ग को सुनते ही एहसास हो जाता है कि इसका म्यूजिक वर्ल्ड फेमस सिंगर एड शीरान के 'शेप ऑफ यू' से कॉपी है. हालांकि इस गाने को भारतीय रंग दिया गया है और बॉलीवुड अंदाज में इसे रचा गया है. लेकिन गाने के लिरिक्स और उतार-चढ़ाव बिल्कुल एड शीरान के सॉन्ग पर गढ़ा गया है.
Manmarziyaan Trailer: हनीमून पर यह जरूरी चीज ले जाना भूल गए, तो बीवी ने यूं मारा ताना...
Sawan Shivaratri 2018: 'डमरू वाले डमरू बजा...' पर झूमे शिवभक्त, इन गानों में लगे 'हर हर महादेव' के जयकारे
'बाहुबली' और 'बिग बॉस' फेम एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस आइटम नंबर में नोहा की अदाएं देखती ही बन रही हैं. साड़ी में स्नीकर्स पहन वह अपनी अदाओं से कहर बरपा रही हैं. 'कमरिया' का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है. इस सॉन्ह को आस्था गिल और दिव्या कुमार ने गाया है. अकसर देखा गया है कि बॉलीवुड विदेशी गानों से इंस्पायर या कहें उन्हें कॉपी करता आया है. यह उसकी एक और मिसाल है.
Mahesh Babu Maharshi Teaser: 'महर्षि' बन साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने किया ऐसा काम, Twitter पर मचा तहलका...
Sania Mirza ने बेबी बंप के साथ खेला टेनिस, Video शेयर कर बोलीं दिल को छू लेने वाली बात
नोरा फतेही का 'सत्यमेव जयते' का 'दिलबर' सॉन्ग कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था, और ये सॉन्ग यूट्यूब पर जबरदस्त ढंग से वायरल हो रहा है. 'दिलबर' सॉन्ग में भी नोरा फतेही ने गजब का डांस किया है, और उनके डांस मूव वाकई कमाल हैं. यही नहीं, उन्होंने इस सॉन्ग में भी बैली डांस किया था. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'स्त्री' के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. हॉरर कॉमेडी 'स्त्री' के डायरेक्टर अमर कौशिक हैं. 'स्त्री' 31 अगस्त को रिलीज हो रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Manmarziyaan Trailer: हनीमून पर यह जरूरी चीज ले जाना भूल गए, तो बीवी ने यूं मारा ताना...
Sawan Shivaratri 2018: 'डमरू वाले डमरू बजा...' पर झूमे शिवभक्त, इन गानों में लगे 'हर हर महादेव' के जयकारे
'बाहुबली' और 'बिग बॉस' फेम एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस आइटम नंबर में नोहा की अदाएं देखती ही बन रही हैं. साड़ी में स्नीकर्स पहन वह अपनी अदाओं से कहर बरपा रही हैं. 'कमरिया' का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है. इस सॉन्ह को आस्था गिल और दिव्या कुमार ने गाया है. अकसर देखा गया है कि बॉलीवुड विदेशी गानों से इंस्पायर या कहें उन्हें कॉपी करता आया है. यह उसकी एक और मिसाल है.
Mahesh Babu Maharshi Teaser: 'महर्षि' बन साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने किया ऐसा काम, Twitter पर मचा तहलका...
Sania Mirza ने बेबी बंप के साथ खेला टेनिस, Video शेयर कर बोलीं दिल को छू लेने वाली बात
नोरा फतेही का 'सत्यमेव जयते' का 'दिलबर' सॉन्ग कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था, और ये सॉन्ग यूट्यूब पर जबरदस्त ढंग से वायरल हो रहा है. 'दिलबर' सॉन्ग में भी नोरा फतेही ने गजब का डांस किया है, और उनके डांस मूव वाकई कमाल हैं. यही नहीं, उन्होंने इस सॉन्ग में भी बैली डांस किया था. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'स्त्री' के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. हॉरर कॉमेडी 'स्त्री' के डायरेक्टर अमर कौशिक हैं. 'स्त्री' 31 अगस्त को रिलीज हो रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं