विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2018

5 महीने की इनाया खेमू बनी मम्मी सोहा अली खान की टीचर, दी यह सीख...

सोहा ने सोमवार को 'क्लासमाट स्पेल ब्ली' प्रतियोगिता की मेजबानी की. अभिनेत्री छह साल से क्लासमेट से जुड़ी हैं.

5 महीने की इनाया खेमू बनी मम्मी सोहा अली खान की टीचर, दी यह सीख...
सोहा अली खान की बेटी इनाया का जन्म 29 सितंबर, 2017 को हुआ.
नई दिल्ली: तैमूर अली खान के साथ-साथ उनकी छोटी बहन इनाया खेमू की गिनती बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड्स में होती है. इनाया सिर्फ 5 महीने की है, बावजूद इसके वह अपनी मां और एक्ट्रेस सोहा अली खान की टीचर बन गई हैं. सोहा का कहना है कि वह अपनी पांच महीने की बेटी इनाया नौमी खेमू से तनाम मुक्त रहना सीख रही हैं. सोहा बताती हैं, "एक बात जो मैंने अपनी बेटी से सीखी है, वह है तनाव मुक्त रहना. बच्चे बड़े होकर अपना अस्तित्व बनाते हैं. उनका अपना व्यक्तित्व होता है, इसलिए जितना आप उन पर अपने तरीके लादने की कोशिश करते हैं. वे उतना ही विद्रोह करते हैं, इसलिए आपको शांत रहना सीखना होगा."

बेटी की तस्वीर वायरल होने पर घबरा गई थीं सोहा अली खान, बुरी नजर से बचाने के लिए किया ये...
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi) on


सोहा ने सोमवार को 'क्लासमाट स्पेल ब्ली' प्रतियोगिता की मेजबानी की. अभिनेत्री छह साल से क्लासमेट से जुड़ी हैं. उन्होंने कहा, "यह बहुत मजेदार है. हर साल, मैं कई बुद्धिमान बच्चों से मिलती हूं, जिनकी अंग्रेजी भाषा पर बेहतरीन पकड़ होती है और मैं उनसे बहुत कुछ सीखती हूं और यह मेरे लिए भी चुनौती बन जाता है."

Pics: पापा सैफ को नहीं सलमान खान को फॉलो करते दिखे तैमूर, Shirtless अवतार Viral

फिल्मों की बात करें तो सोहा तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित 'साहेब बीबी और गैंगस्टर 3' में दिखाई देंगी. यह जुलाई 2018 को रिलीज होगी.

VIDEO: सोहा अली खान से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com