सनी देओल जल्द फिल्म गदर 2 में नजर आने वाले हैं. उनकी यह फिल्म साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है. इस फिल्म में भी उनके साथ अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में होंगी. इसके अलावा गदर 2 में कुल नए कलाकारों की भी एंट्री होगी. उनमें से एक एक्ट्रेस सिमरत कौर भी हैं. सिमरत कौर गदर 2 में सनी देओल की बहू यानी जीते की पत्नी का रोल करेंगी. फिल्म में जीते का रोल एक्टर उत्कर्ष शर्मा कर रहे हैं. सिमरत कौर हमेशा से अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. वह गदर 2 से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली हैं. फिल्मों में आने से पहले ही सिमरत कौर की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है.
इंस्टाग्राम पर उनके 813 हजार फॉलोअर्स हैं. सिमरत कौर पंजाबी परिवार से हैं, लेकिन उनका जन्म 16 जुलाई 1997 को मुंबई में हुआ था. सिमरत कौर कई पंजाबी म्यूजिक एल्बम्स में नजर आ चुकी हैं. सिमरत सुपरहिट पंजाबी सॉन्ग बुर्ज खलीफा में भी नजर आई थीं. सिमरत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2017 में तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म प्रेमाथो मी से किया था. बॉलीवुड में सिमरत कौर सनी देओल की फिल्म गदर 2 से डेब्यू करने जा रही हैं.
हैरान करने वाली बात यह है कि फिल्म गदर 2 में तारा सिंह की बहू का रोल हासिल करने के लिए सिमरत कौर को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. इस रोल के लिए 600 से ज्यादा कलाकारों ने ऑडिशन दिया था, जिनको पीछे छोड़कर सिमरत कौर ने तारा सिंह की बहू का रोल हासिल किया है. आपको बता दें कि गदर 2 इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं