
सलमान खान के फैन्स को उनकी फिल्म सिकंदर का बेसब्री से इंतजार है. इस साल ईद पर उनके फेवरेट भाईजान इस फिल्म के तौर पर ईदी लेकर आ रहे हैं. फिल्म में सलमान खान पहली बार काजल अग्रवाल और रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे. ऐसे में उनके फैन्स जरूर ये जानना चाहेंगे कि साउथ की इन दो हिट हीरोइन्स के साथ सलमान खान की केमिस्ट्री कैसी है. शायद मेकर्स भी सलमान खान के दिल की बात समझ गए हैं. इसलिए एक ऐसा वीडियो अपलोड किया है जिसमें साउथ की हसीना काजल अग्रवाल और सलमान खान की बॉन्डिंग साप दिख रही है.
बम बम भोले में दिखी केमिस्ट्री
Latest !
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) March 16, 2025
Megastar #SalmanKhan Tight Hug To #KajalAggarwal In #BamBamBhole Song BTS.
Can't Wait to see a sizzling chemistry between #SalmanKhan & #KajalAggarwal In #Sikandar Movie.
Waiting For Eid ???????????? @BeingSalmanKhan #SalmanKhan pic.twitter.com/JqM1F8naJG
सिकंदर मूवी का गाना बम बम भोले पहले से ही फैन्स के बीच हिट हो चुका है. अब मेकर्स ने इस सॉन्ग के कुछ बिहाइंड द सीन शॉट्स अपलोड किए हैं. बिहाइंड द सीन वीडियो में फिल्म की पूरी कास्ट नजर आ रही है. सलमान खान खुद भी डांस की स्टेप्स फॉलो करते दिख रहे हैं. इन सबके बीच काजल अग्रवाल और सलमान खान की केमिस्ट्री भी साफ दिख रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए फिल्मी दुनिया नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा है कि काजल अग्रवाल को सलमान खान का टाइट हग. इन दोनों के बीच की सिजलिंग केमेस्ट्री को देखने के लिए वेट नहीं कर सकते. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 226.5 के व्यूज मिल चुके थे.
सिकंदर मूवी की स्टारकास्ट
इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. रश्मिका मंदाना फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद से ही लाइमलाइट में है. इन दो एक्ट्रेस के अलावा फिल्म में राजू रस्तोगी, प्रतीक बब्बर और सत्यराज भी दिखाई देंगे. बताया जा रहा है कि साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के तहत बन रही इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रु. है. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं साउथ इंडियन मूवीज के फेमस डायरेक्टर ए आर मुरुगदॉस.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं