विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2018

Video: शाहरुख की Diwali Party में अमिताभ बच्चन की बिटिया श्वेता का दिखा स्वैग तो जमकर नाचीं करिश्मा कपूर

Diwali 2018: शाहरुख खान ने अपने घर 'मन्नत' में दिवाली पार्टी का आयोजन किया. इसमें सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली अमिताभ बच्चन की बिटिया श्वेता बच्चन नंदा और करिश्मा कपूर थीं.

Video: शाहरुख की Diwali Party में अमिताभ बच्चन की बिटिया श्वेता का दिखा स्वैग तो जमकर नाचीं करिश्मा कपूर
शाहरुख खान की Diwali Party में श्वेता बच्चन नंदा और करिश्मा कपूर की धूम
नई दिल्ली: शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी दिवाली (Diwali) बैश का आयोजन कर चुके हैं, जिसमें बॉलीवुड के सभी सितारे जमकर चमके. वैसे भी बॉलीवुड में दिवाली ( Diwali 2018) की पार्टियों का दौर शुरू हो चुका है. 3 नवंबर को शाहरुख खान ने अपने घर 'मन्नत' में दिवाली पार्टी का आयोजन किया. इसमें सभी दिग्गज सितारे आए लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वालों में अमिताभ बच्चन की बिटिया श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) शामिल थीं. श्वेता बच्चन और करिश्मा कपूर के शाहरुख खान की दिवाली पार्टी के वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

Video: काजल राघवनी ने Chhath Puja पर गाया 'पेन्हीं ना बलम जी पियरिया', यूट्यूब पर मचाया तहलका
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla) on


Bigg Boss 12: बिग बॉस से बाहर हुईं उर्वशी, बोलीं- दीपक को घर के अंदर पहचाना, अब सब खत्म हो गया...Video

अमिताभ बच्चन की बिटिया श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan)का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपना वीडियो बना रहा हैं, और कुछ हल्के-फुल्के लम्हे गुजार रही हैं. श्वेता बच्चन का ये ब्लैक ऐंड व्हाइट वीडियो खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में श्वेता बच्चन मोबाइल से खुद का वीडियो बना रही हैं, कुछ देर वे संजीदा रहती हैं, और फिर ठहाका मारकर हंस पड़ती हैं. इस वीडियो में श्वेता बच्चन का अंदाज बहुत ही कमाल का है और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है.

वरुण धवन को बीच शो में आई ये इमर्जेंसी, कैटरीना कैफ ने उड़ाई खिल्ली; देखें Video
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Moviez Adda (@moviezadda) on


Video: जेठानी को पीठ पर बैठाकर बोलीं प्रियंका चोपड़ा- आजकल ये सब करना पड़ता है...

शाहरुख खान के दिवाली (Diwali 2018) बैश से ही करिश्मा कपूर का वीडियो भी वायरल हो रहा है. करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) इसमें बहुत ही मस्त अंदाज में ठुमके लगा रही हैं. अकसर करिश्मा कपूर को इस अंदाज में नहीं देखा जाता है. लेकिन दिवाली की इस पार्टी में करिश्मा कपूर खूब डांस कर रही हैं.

अमिताभ बच्चन ने जब पहली बार लगाया फोन, तो सिर्फ एक ही बात दोहरा रहे थे आमिर खान
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Moviez Adda (@moviezadda) on


Isha Ambani Wedding Card: सामने आया मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी का कार्ड...

वैसे भी करिश्मा कपूर जब बॉलीवुड में थीं तो उस समय वे अपनी एक्टिंग के साथ ही डांस के लिए भी खास पहचान रखती थीं. करिश्मा कपूर के इन वीडियो को खूब देखा जा रहा है. वैसे भी इनमें उनका डांस बहुत ही शानदार है. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com