विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2021

शेफाली शाह ने सीखी साइन लैंग्वेज, कहा- 'मुझे अब बात करने की जरूरत नहीं है'

शेफाली शाह (Shefali Shah) ने अपनी आने वाली फिल्म "अजीब दास्तां" (Ajeeb Daastaans) के लिए साइन लैंग्वेज सीखी है.

शेफाली शाह ने सीखी साइन लैंग्वेज, कहा- 'मुझे अब बात करने की जरूरत नहीं है'
शेफाली शाह (Shefali Shah)
नई दिल्ली:

अभिनेत्री शेफाली शाह ने (Shefali Shah) अपने करियर में कई भूमिकाएं निभाई हैं.  शेफाली शाह (Shefali Shah) अपने काम को लेकर काफी सीरियस रहती हैं. वह अपने हर काम को बेहतर करने की कोशिश करती हैं. जब भी फिल्म "बाहुबली" की बात की जाती है तो इनका किरदार ही सामने आता है. अपने शानदार अभिनय से शेफाली शाह (Shefali Shah) ने सभी के दिलों को छू लिया था. एक बार फिर वह ऐसा ही एक शानदार प्रदर्शन दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म "अजीब दास्तां" (Ajeeb Daastaans) लेकर आ रही हैं. जिसमें शेफाली ने नताशा का किरदार निभाया है. जो एक ऐसी महिला है, जो अपने पति के ठंडे व्यवहार और बेटी की सुनने की दुर्बलता से जूझ रही है. 

कायोज ईरानी (Kayoze Irani) की यह फिल्म बहुत ही खूबसूरती से गैर-मौखिक संचार को दिखती है. इस फिल्म के लिए शेफाली शाह (Shefali Shah) ने साइन लैंग्वेज सीखी है. इस अनुभव के बारे में शेफाली कहती हैं कि, "कभी सोचा नहीं सोचा था वह ऐसा कर पाएंगी". आगे कहती हैं, "पहले तो मैंने कभी नहीं सोचा था. मैं कभी सिख सकती हूं, लेकिन एक बार जब मैंने सिखने की कोशिश की तो मुझे आश्चर्य हुआ. यह अनुभव वाकई में बहुत शांत था, मुझे किसी से बात करने की जरूरत नहीं थी. यह सबसे अलग है जो आप में आक्रामक होने के लिए कोई जगह नहीं छोड़ती है यह बहुत ही शांतिपूर्ण है". 

यह फिल्म अपने आप में अलग है. "अजिब दास्तां" (Ajeeb Daastaans) एक ऐसी फिल्म है जो चार असामान्य कहानियों को एक साथ जोड़ती है, जिसमें घटनाओं को अलग तरह से मोड़ दिया गया है. इसमें टूटे हुए रिश्तों जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा की गई है.

इस फिम में शेफाली शाह (Shefali Shah), मानव कौल(Manav Kaul), फातिमा सना शेख(Fatima Sana Shaikh), जयदीप अहलावत(Jaideep Ahlawat), नुसरत भरुचा(Nushrat Bharucha), अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), इनायत वर्मा (Inayat Verma), कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) जैसे दिग्गज कलाकार दिखाई देंगे. इसक निर्देशन शंशाक खेतान (Shashank Khaitan), राज मेहता (Raj Mehta), नीरज घेवन (Neeraj Ghaywan) और केयोज ईरानी (Kayoze Irani) ने किया है. यह फिल्म 16 अप्रैल 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com