विज्ञापन

शेफाली जरीवाला को देखते ही पहली नजर में दिल हार बैठे थे पराग त्यागी, कहा था-देखते ही दिल में बजी थी गिटार, कुछ ऐसी है लवस्टोरी

पराग त्यागी एक टीवी एक्टर हैं. यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले हैं. पराग ने टीवी करियर की शुरुआत पवित्र रिश्ता सीरियल से की थी. इसके बाद वो ब्रह्मराक्षस, जोधा अकबर और शक्ति जैसे सीरियल में नजर आए. पराग के साथ शेफाली की मुलाकात एकदम फिल्मी थी.

शेफाली जरीवाला को देखते ही पहली नजर में दिल हार बैठे थे पराग त्यागी, कहा था-देखते ही दिल में बजी थी गिटार, कुछ ऐसी है लवस्टोरी
शेफाली जरीवाला को देखते ही पहली नजर में दिल हार बैठे थे पराग त्यागी
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया. वे अपने पीछे चार्टबस्टर गीत कांटा लगा के लिए जानी जाती हैं.उनके परिवार में उनके पति पराग त्यागी और  माता पिता हैं. इससे पहले, पारस छाबड़ा के साथ एक पॉडकास्ट में शेफाली ने पराग के साथ अपनी प्रेम कहानी और कैसे उन्होंने शादी करने का फैसला किया. इस बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, हम बिल्कुल विपरीत हैं. मुझे लगता है कि यही बात हमें साथ बनाती  है - जीवन को दिलचस्प बनाए रखती है. बात यह थी कि मैं सिंगल थी और वह भी सिंगल था और जिन दोस्तों की शादियां हो चुकी थीं, वे अपने वैवाहिक संबंधों के बारे में खुलकर बात करते थे. जैसे, आप जानते हैं कि नए-नए शादीशुदा दोस्त कैसे होते हैं, 'मैं तुम्हें मिलवाता हूं' "मैंने शादी कर ली, अब तुम भी शादी कर लो." इस तरह की बातें. तो, इस तरह, हमारे कॉमन फ्रेंड्स ने अपने घर पर एक पार्टी रखी, और ईमानदारी से कहूं तो, मैं शायद ही कभी पार्टियों में जाती हूं. बहुत कम. लेकिन उस दिन मैं पार्टी में गई थी, और पराग भी वहां था.

हम आराम कर रहे थे और बैकग्राउंड में वायलिन बज रहा था. उसे यह भी पता था कि मैंने उस दिन क्या पहना था.  ऐसा लगा जैसे कोई रोमांटिक बॉलीवुड सीन हो और मेरे दिल में गिटार बज रहा हो. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऐसा कुछ भी महसूस नहीं हुआ. फिर भी, मैं हमेशा से ही फिटनेस में दिलचस्पी रखती हूं और पराग भी वाकई बहुत फिट लड़का है. तो हां, कमरे में मौजूद किसी भी व्यक्ति ध्यान आकर्षित कर सकता था. बेशक, मैंने 20 लोगों के बीच देखा, एक शानदार व्यक्तित्व वाला लड़का है. 

समस्या यह थी कि मैं एक लड़की हूं और वह थोड़ा शर्मीला है, इसलिए मैं पहल करने वाली नहीं थी. फिर मेरी सहेली ने थोड़ा कामदेव की भूमिका निभाई और हम कॉफ़ी पर मिले. कॉफी डिनर में बदल गई, डिनर लॉन्ग ड्राइव में बदल गया. लॉन्ग ड्राइव हाथ थामे रहने में बदल गई और फिर हम प्यार में पड़ गए.उसके बाद, हम अपने माता-पिता की अनुमति से साथ रहने लगे.इसलिए मैंने अपने पिता से सीधे कहा, "पिताजी, मैं हमेशा हर चीज के लिए अनुमति मांगती हूं. मैं एक खुली किताब हूं." मेरा जीवन काफी खुला है. मुझे ईमानदार रहना पसंद है.

 मैंने उनसे कहा, "मुझे यह लड़का पसंद है. अगर मैं अपना जीवन उसके साथ बिताने जा रही हूं, तो मुझे उसके साथ एक साल रहने दो और देखो कि यह कैसा रहता है." यह सही बात है क्योंकि जब आप सिर्फ डेटिंग कर रहे होते हैं और जब आप साथ रह रहे होते हैं तो एक आदमी बहुत अलग होता है. जब आप डेटिंग कर रहे होते हैं, तो आप एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन जब आप साथ रहना शुरू करते हैं - तो एक दूसरे की आदतों के बारे में सबकुछ जान जाते हैं.  इसलिए मुझे यह देखने के लिए उसके साथ रहना होगा कि हम साथ रह पाएंगे या नहीं.

शेफ़ाली ने अपनी कोर्ट मैरिज को याद किया
हम एक-दूसरे के साथ नहीं रह पाते. हम अलग हो जाते. हम साथ रहने में इतने सहज थे कि ऐसा लगता था, "अब क्या, शादी हुई या नहीं?" हमने कोर्ट में शादी कर ली, इसे लेकर कोई बड़ी बात नहीं की या कुछ भी नहीं किया. आज भी, हम पारंपरिक विवाहित कपल की तरह नहीं हैं. अगर आपने हमें देखा है, तो हम प्रेमी और प्रेमिका की तरह हैं, बस ऐसे ही। मुझे लगता है कि यही हमारे रिश्ते में ताज़गी और चमक बनाए रखता है. हां, मेरा मतलब है, वह ऐसा करता रहता है.

कौन हैं पराग त्यागी
शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया. पति पराग त्यागी ने उनकी अस्थ्यिों का विसर्जन रविवार को कर दिया. अब पराग की बात करें तो वे एक टीवी एक्टर हैं. यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले हैं. पराग ने टीवी करियर की शुरुआत पवित्र रिश्ता सीरियल से की थी. इसके बाद वो ब्रह्मराक्षस, जोधा अकबर और शक्ति जैसे सीरियल में नजर आए. पराग के साथ शेफाली की मुलाकात एकदम फिल्मी थी. पराग शेफाली से एक दोस्त की डिनर पार्टी में मिले थे. जहां दोनों को पहली नजर में प्यार हो गया. उस वक्त तक शेफाली ने हरमीत सिंह से तलाक ले लिया था. शेफाली ने चार साल तक पराग को डेट किया. दोनों ने 2014 में बहुत ही सादगी के साथ शादी कर ली. पराज अ वेडनस्डे, सरकार 3 जैसी फिल्मों में भी दिखे. पराग और शेफाली नच बलिये के दो सीजन में एक साथ आए. डांस से फैन्स का दिल भी जीता. लेकिन रील लाइफ की ये शानदार जोड़ी, अब रियल लाइफ में एक साथ कभी नजर नहीं आएगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com