विज्ञापन

शशि कपूर के पोते ने बताया फिल्मों के मामले में करीना-रणबीर से क्या मिलती है सलाह

शशि कपूर के पोते जहान कपूर इस वक्त इंडस्ट्री में आए लेटेस्ट स्टार किड हैं. सुनिए अपने भाई-बहनों से मिलने वाली सलाह पर उन्होंने क्या कहा.

जहान कपूर ब्लैक वारंट से अपना डेब्यू कर चुके हैं.

नई दिल्ली:

लीजेंड्री एक्टर शशि कपूर के पोते ने नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज 'ब्लैक वारंट' से अपने करियर की शुरुआत की. इस सीरीज को दर्शकों का प्यार मिला और उनके काम की काफी तारीफ की गई. जहान इससे खासे खुश हैं और अब सीजन-2 को लेकर भी बात करने लगे हैं. दरअसल जहान एनडीटीवी के कार्यक्रम युवा में पहुंचे थे और यहां उन्होंने अपनी इस हिट सीरीज के सीजन-2 के बारे में बात की. जब एक फैन ने पहले सीजन की तारीफ करते हुए दूसरे सीजन के बारे में पूछा तो जहान ने कहा, एक सीरीज पर काम करने में करीब एक से डेढ़ साल लग जाता है. राइटिंग प्रोसेस होती है और फिल्म मेकिंग से जुड़े दूसरे काम के चलते एक प्रोजेक्ट को दर्शकों तक पहुंचने में थोड़ा टाइम लग ही जाता है.

रणबीर और करीना से क्या मिलती है सलाह ?

जब जहान से पूछा गया कि उनके परिवार में इतने बड़े स्टार्स हैं. करीना, करिश्मा या रणबीर से कभी कोई सलाह मिलती है कि किस तरह की स्क्रिप्ट करनी चाहिए? इस पर जहान ने कहा, ऐसा तो कोई पहले नहीं बता सकता कि किस तरह की स्क्रिप्ट करनी चाहिए. लेकिन हां अगर में उनसे सलाह लूं तो वे मुझे जरूर सलाह देंगे और बात करेंगे. हालांकि कभी इस बारे में बात नहीं हुई. करिश्मा के लॉन्च के वक्त मैं बहुत छोटा था. रणबीर कपूर जब लॉन्च होने लगे तो मुझे पता चला. मैं अपने लिए एक साधारण लॉन्चिंग चाहता था क्योंकि मैं सिर्फ कहानी और काम पर फोकस चाहता था. मैं नहीं चाहता था कि मेरी फिल्म आए फिर अगर ना चले तो लोग बातें बनाएं कि इतना पैसा लगा दिया.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: