विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2023

धर्मेंद्र से लेकर विक्की कौशल तक शाहरुख खान की डंकी में दिखेंगे ये 16 एक्टर, देखें मूवी की पूरी स्टार कास्ट की लिस्ट

Dunki Teaser: इस फिल्म का टीजर जल्द लॉन्च होने वाला है. उससे पहले ही फैन्स की बेताबी सोशल मीडिया पर नजर आने लगी है. एक फैन ने टीजर से जुड़ा एक पोस्ट किया. लेकिन उसमें एक कमी छूट गई.

धर्मेंद्र से लेकर विक्की कौशल तक शाहरुख खान की डंकी में दिखेंगे ये 16 एक्टर, देखें मूवी की पूरी स्टार कास्ट की लिस्ट
Dunki Teaser: डंकी में एक दो नहीं होंगे एक दर्जन से अधिक सितारे
नई दिल्ली:

पठान और जवान के बाद शाहरुख खान के फैन्स को अब उनके तीसरे करिश्मे का इंतजार है. ये करिश्मा यानी कि फिल्म है डंकी. फिल्म में शाहरुख खान की मौजूदगी को लेकर फैन्स वैसे ही एक्साइटेड हैं, असल एक्साइटमेंट इस बात को लेकर है कि शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी पहली बार एक साथ काम करने वाले हैं. इस फिल्म का टीजर जल्द लॉन्च होने वाला है. उससे पहले ही फैन्स की बेताबी सोशल मीडिया पर नजर आने लगी है. एक फैन ने टीजर से जुड़ा एक पोस्ट किया. लेकिन उसमें एक कमी छूट गई. जिसे बताने में दूसरे शाहरुख खान फैन्स ने देर नहीं की.

शाहरुख खान डंकी फुल स्टार कास्ट | Shah rukh khan Dunki Full Star Cast

डंकी टीजर | Dunki Teaser

डंकी का टीजर 2 नवंबर को लॉन्च हो सकता है. टीजर के लिए बेताब एक फैन अहमद ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि शानदार कलाकारों की मौजूदगी के साथ साल की सबसे बड़ी फिल्म होगी डंकी. साथ ही उन्होंने उन कलाकारों की लिस्ट भी पोस्ट की जो इस फिल्म  में दिखेंगे. जिसमें शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, धर्मेंद्र, सतीश शाह के अलावा और भी कलाकार नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ अहमद ने लिखा कि इस फिल्म के टीजर का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है.

डंकी में यह कलाकार भी है | Dunki Star Cast

फैन ने तकरीबन 17 आर्टिस्टों की लिस्ट शेयर की, उसके बावजूद एक दिग्गज एक्ट्रेस को इसमें शामिल करना भूल गए. ये कसर दूसरे फैन ने पूरी कर दी. फैन ने लिखा कि आप दिया मिर्जा को शामिल करना भूल गए. वो भी एक अहम चेहरा हैं. कुछ फैन्स ने भी टीजर के लिए अपनी बेताबी जाहिर की और लिखा कि पठान और जवान के बाद शाहरुख खान की अगली फिल्म का इंतजार है. एक फैन ने लिखा कि ये फिल्म वाकई क्लासिकल होने जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com