विज्ञापन

जैकी श्रॉफ का पुराना घर, जहां टॉयलेट जाने के लिए लाइन में लगते थे जग्गू दादा, देखिए कैसा है उस जगह का हाल

इस फिल्म स्टार की जिंदगी के कई साल मुंबई के मालाबार की एक छोटी सी चॉल में गुजरे. ये एक कमरे की खोली थी जिसमें उनका पूरा परिवार रहता था.

जैकी श्रॉफ का पुराना घर, जहां टॉयलेट जाने के लिए लाइन में लगते थे जग्गू दादा, देखिए कैसा है उस जगह का हाल
इस एक्टर को पहचाना आपने ?
नई दिल्ली:

मशहूर बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ शानदार सितारों में शुमार किए जाते हैं. एक दौर था जब जैकी श्रॉफ ने लगातार एक से बढ़कर एक फिल्म देकर लोगों के दिलों पर राज किया. आज ना केवल जैकी श्रॉफ फिल्में कर रहे हैं बल्कि उनके बेटे टाइगर श्रॉफ भी इंडस्ट्री में कदम जमा चुके हैं. इतने साल काम करने के बाद अब जैकी श्रॉफ करोड़ों के मालिक हैं और बांद्रा के पाली हिल जैसे शानदार इलाके में उनका बंगला है लेकिन एक वक्त ऐसा था जब जैकी श्रॉफ पूरे परिवार के साथ मुंबई की एक चॉल में रहा करते थे. 

जैकी श्रॉफ का बचपन बहुत ही संघर्षों में बीता है. उनका परिवार गरीब था और इसलिए वो अपनी मां के साथ मालाबार के तीन बत्ती की एक चाल में परिवार और भाई के साथ रहते थे. इस चॉल में पूरा परिवार एक ही कमरे के मकान में किराए पर रहता था. इस चॉल का नाम नवयुग सागर था. मुंबई में चॉल को खोली भी कहते हैं और जैकी श्रॉफ ने अपनी शुरुआती जिंदगी इसी एक कमरे की खोली में गुजारी. इस चॉल के ठीक सामने तीन बत्ती इलाका था. इस वक्त पूरा परिवार रोजी रोटी कमाने के लिए संघर्ष में लगा था. जैकी मेहनती थे और उनके ऊपर एक्टिंग का जुनून था. घर का खर्च चलाने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और छोटे मोटे काम करने लगे थे. एक वक्त आया जब जैकी को हीरो फिल्म मिली. इस फिल्म की सफलता के बाद जैकी श्रॉफ की जिंदगी बदल गई.

इस फिल्म के बाद बदली जिंदगी

हीरो फिल्म के सुपरहिट होते ही जैकी श्रॉफ ने इस चॉल को छोड़कर बांद्रा के कार्टर रोड पर किराए पर एक मकान लिया और वहां रहने लगे. इसके बाद उनकी फिल्में चलने लगी और वो स्टार बन गए. इसके बाद जैकी ने खार वेस्ट में आठ बेडरूम वाला आलीशान घर बनाया और अपने परिवार के साथ वहां शिफ्ट हो गए. आज जैकी पाली हिल जैसे शानदार इलाके में बने बंगले में रहते हैं. उनके पास ढेर सारी संपति भी है लेकिन फिर भी वो अपनी जड़ों से अलग नहीं हुए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: