विज्ञापन

Sapna Choudhary Chatak Matak Video: सपना चौधरी का वो गाना जो यूट्यूब पर कर चुका है 100 करोड़ का आंकड़ा पार

सपना चौधरी के गाने 'चटक मटक' में हरियाणवी सिंगर का देसी अंदाज देखने को मिलेगा. यही देसी अंदाज है जिसके लिए सपना चौधरी पॉपुलर रही हैं.

Sapna Choudhary Chatak Matak Video: सपना चौधरी का वो गाना जो यूट्यूब पर कर चुका है 100 करोड़ का आंकड़ा पार
सपना चौधरी के गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल
नई दिल्ली:

Sapna Choudhary Chatak Matak Video: क्या आप सपना चौधरी के उस गाने को जानते हैं जिसके यूट्यूब पर बेहिसाब व्यूज हैं? अगर आपने अभी तक ये गाना नहीं सुना है तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं. हरियाणा की डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी का ये गाना 'चटक मटक' है. ये एक हरियाणवी गाना है और इस गाने में सपना चौधरी ने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी है. सपना चौधरी का ये हरियाणवी गाना चटक मटक दिसंबर, 2020 में रिलीज हुआ था. इस गाने को 52 गज का दामन सॉन्ग फेम हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार ने गाया है. सपना चौधरी और रेणुका पंवार की ये ट्यूनिंग जमकर पसंद की गई और इन्होंने यूट्यूब पर धूम मचाकर रख दी.

सपना चौधरी के गाने 'चटक मटक' में हरियाणवी सिंगर का देसी अंदाज देखने को मिलेगा. यही देसी अंदाज है जिसके लिए सपना चौधरी पॉपुलर रही हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 100 करोजड से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हरियाणवी सॉन्ग चटक मटक के कंपोजर गुलशन म्यूजिक हैं, जबकि इसके लिरिक्स बिट्टू सोरखी ने लिखे हैं और इस गाने के डायरेक्टर कुलदीप राठी हैं. इस गाने पर फैन्स रेणुका पंवार और सपना चौधरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इस गाने के बारे में जमकर लिख रहे हैं.

सपना चौधरी का चटक मटक सॉन्ग

सपना चौधरी एक हरियाणवी डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस हैं. सपना का जन्म 25 सितंबर, 1990 को हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में हुआ था. सपना चौधरी ने करियर की शुरुआत हरियाणवी गानों और लोक नृत्यों से की और बहुत जल्दी पॉपुलर हो गईं. सपना चौधरी को पॉपुलर बनाने वाला गाना तेरी आंख्या का यो काजल है. इस गाने ने उन्हें पूरे देश में पॉपुलर कर दिया. हरियाणवी इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद वे रियलिटी शो बिग बॉस में 11 में भी नजर आई थीं. यही नहीं वह बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं, इसके अलावा वह भोजपुरी और पंजाबी इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com