
Sanju Trailer: संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं रणबीर कपूर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
29 जून को रिलीज हो रही है संजू
संजय दत्त की बायोपिक है फिल्म
रणबीर कपूर निभा रहे हैं लीड रोल
अनुष्का शर्मा खिंचवा रही थीं फोटो तभी इस एक्टर ने पीछे से कर डाली ये हरकत, देखें Video
मोरनी की तरह नाचीं भोजपुरी की 'बेबी डॉल', 'भीग रही है बारिश में, और आग लगी है पानी में' गाने पर किया Rain Dance
'संजू' की लीक फुटेज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं, और इस फुटेज को देखकर इस बात का इशारा मिल रहा है कि संजय दत्त अपनी बायोपिक में कैमियो करते नजर आ सकते हैं. इस फुटेज में संजय दत्त और रणबीर कपूर बैठे नजर आ रहे हैं, और दोनों ने काले रंग के सूट पहन रखे हैं. यही नहीं, दोनों ने काले चश्मे भी पहन रखे हैं. संजय दत्त और रणबीर कपूर के बैकग्राउंड में कुछ डांसर भी नाच रही हैं. इससे लगता है कि संजय दत्त किसी गाने में नजर आ सकते हैं, संभवतः यह फिल्म का आखिरी सीन भी हो सकता है.
भोजपुरी की ड्रीम गर्ल का चार्म लूटने आईं सपना चौधरी, अपने किलर 'ठुमकों' से किया घायल... वीडियो वायरल
Corruption से आजादी दिलाने आ रहे जॉन अब्राहम, एक्शन-सीटीमार डायलॉग्स की डबल डोज है 'सत्यमेव जयते'
बता दें कि 'संजू' में रणबीर के अलावा कई सितारे भी हैं. संजू के पिता सुनील दत्त का रोल में परेश रावल हैं. मनीषा कोइराला संजय दत्त की मां नरगिस की भूमिका निभाएंगी. सोनम कपूर संजू की पहली गर्लफ्रेंड के किरदार में होंगी और अनुष्का शर्मा एक जर्नलिस्ट और बायोग्राफर के तौर पर नजर आएंगी. दीया मिर्जा संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता का रोल निभा रही हैं. लेकिन अब संजू से जुड़ा एक बड़ा राज खुल चुका है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं