विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2022

हाई इंटेस वर्कआउट और डाइट को फॉलो कर 60 साल की उम्र में भी बेहद फिट रहते हैं संजय दत्त, जानिए उनकी फिटनेस का राज

संजय दत्त वर्कआउट करके खूब पसीना बहाते हैं और इसके साथ ही अपनी डाइट का भी पूरा ध्यान रखते हैं, इसी वजह से इस उम्र में भी जवान नजर आते हैं. बॉलीवुड में लंबे अरसे से काम कर रहे संजय अपनी फिटनेस के बल पर आज के एक्टर्स को टक्कर देते हैं.

हाई इंटेस वर्कआउट और डाइट को फॉलो कर 60 साल की उम्र में भी बेहद फिट रहते हैं संजय दत्त, जानिए उनकी फिटनेस का राज
संजय दत्त की फिटनेस का राज
नई दिल्ली:

60 साल के हो चुके संजय दत्त अब भी एकदम फिट और एक्टिव हैं, इसके पीछे की वजह है अपनी फिटनेस के लिए की जाने वाली उनकी मेहनत. संजय दत्त वर्कआउट करके खूब पसीना बहाते हैं और इसके साथ ही अपनी डाइट का भी पूरा ध्यान रखते हैं, इसी वजह से इस उम्र में भी जवान नजर आते हैं. बॉलीवुड में लंबे अरसे से काम कर रहे संजय अपनी फिटनेस के बल पर आज के एक्टर्स को टक्कर देते हैं. संजय दत्त लगातार इन दिनों अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते हए फोटो शेयर कर रहे हैं, जिसे फैन खूब पसंद कर रहे हैं.
 

अक्सर संजय वर्कआउट करते अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करते हैं, इसके साथ अपनी फिटनेस की सीक्रेट अपनी डाइट को भी फ्रैंस के साथ साझा करते हैं. आइए जानते हैं कि संजय दत्त फिट क्या कुछ करते हैं.
 

रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर संजय दत्त दिन में दो बार वर्कआउट करते हैं. संजय के वर्कआउट रूटीन में कार्डियो-वैस्कुलर बाइक, क्रंचेज, डंबल और एरोबिक एक्सरसाइज भी शामिल है. कहा जाता है कि जब वे जेल गए तो वहां जिम जाना बंद हो गया था. जेल से बाहर आने के बाद संजय ने जिम जाने की बजाय घर पर ही एक्सरसाइज शुरू कर दिया. अब वह घर पर ही कई घंटे एक्सरसाइज किया करते हैं.

संजय दत्त अपनी डाइट को लेकर बहुत कंसर्न रहते हैं. संजय अपनी डाइट में कार्ब्स और फैट कम मात्रा में शामिल करते हैं. वह प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर घर के बने खाने को प्राथमिकता देते हैं. खबरों के मुताबिक संजय नाश्ते में एग व्हाइट, एक गिलास दूध और पराठा खाते हैं. लंच में दही, सब्जियां, दाल और रोटी उनकी डाइट में शामिल करते हैं. वहीं हर रात डिनर में वह सब्जियों और सलाद के साथ हल्का भोजन करते हैं. 

तेजस्वी प्रकाश की शानदार नई सवारी: ऑडी Q7

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sanjay Dutt Fitness, Sanjay Dutt, संजय दत्त की फिटनेस का राज, Sanjay Dutt Workout, Sanjay Dutt Pics, Sanjay Dutt Viral Post
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com