
काजोल और ट्विंकल खन्ना दोनों ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं वहीं कई बार पैपराजी को भी लताड़ लगा देती हैं. अब ये दोनों बॉलीवुड वाइव्स अपना शो लेकर आईं हैं. इस शो का नाम टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल है. जिसका पहला एपिसोड स्ट्रीम हो चुका है. इस पहले एपिसोड में सलमान खान और आमिर खान बतौर गेस्ट बनकर आए थे. जिसमें सलमान और आमिर के साथ इन दोनों ने खूब मस्ती की. हर किसी को रोस्ट करने वाली काजोल और ट्विंकल खन्ना को सलमान खान ही उनके शो में रोस्ट करके चले गए. शो का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें सलमान ने काजोल और ट्विंकल की बोलती बंद कर दी.
काजोल और ट्विंकल की बोलती हुई बंद
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं- मैं इन दोनों के पतियों को बहुत अच्छे से जानता हूं. और ये जो उन दोनों इन इनसे शादी करने का फैसला लिया है. ये सबसे करेक्ट फैसला लिया है. क्योंकि अगर कोई और होता इनकी लाइफ्स में तो इनका हाल भी तेरे हाल जैसा होता. सलमान खान की बात सुनकर काजोल, ट्विंकल और आमिर तीनों एक-दूसरे की शक्ल देखकर हंसने लगते हैं. ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हर कोई कह रहा है कि सलमान उन्हीं के शो में आकर उनकी बोलती बंद कर गए.
Main in dono ke patiyo ko bhut achee se janta hu agar inke jagah koi or hota to inka hal tere jaisa hota#SalmanKhan #Aamirkhan pic.twitter.com/UmLM7PVrLQ
— Ajay Devgn Mania???? (@AjayDevgnMania) September 25, 2025
पर्सनल लाइफ पर खुलकर बोले दोनों खान
शो में सलमान खान और आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते हुए नजर आए. आमिर ने अपनी शादी और रिलेशनशिप को लेकर बात की. वहीं सलमान खान ने अपनी और आमिर की दोस्ती के बारे में बताया कि कैसे उनकी दोस्ती इतनी गहरी हुई. इस शो में सलमान और आमिर ने कई ऐसी बातें बताईं जिनके बारे में लोग बहुत कम जानते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं