विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2021

Antim के पहले गाने 'विघ्नहर्ता' का टीजर रिलीज, सलमान खान बोले- बप्पा आ रहे हैं...देखें Video

सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim) के पहले सॉन्ग 'विघ्नहर्ता' (Vighnaharta) का टीजर बुधवार को रिलीज हो गया है.

Antim के पहले गाने 'विघ्नहर्ता' का टीजर रिलीज, सलमान खान बोले- बप्पा आ रहे हैं...देखें Video
'अंतिम' के पहले गाने 'विघ्नहर्ता' का टीजर आउट
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim) के पहले सॉन्ग 'विघ्नहर्ता' (Vighnaharta) का टीजर बुधवार को रिलीज हो गया है. गाना कल यानी गुरुवार को रिलीज किया जाएगा. यह फेस्टिवल के लिए एकदम परफेक्ट गीत है. यह टीजर गणपति उत्सव की भव्यता को दर्शाता है. टीजर से इतना तो साफ हो गया है कि 'विघ्नहर्ता' नामक यह गाना ऊर्जा और भव्य से भरपूर एक फेस्टिवल सॉन्ग है, जो गणपति के वास्तविक सार को कैप्चर करेगा. यह एक तरह की झलक है कि ट्रैक कैसा होगा.

सलमान खान (Salman Khan) के  'विघ्नहर्ता' (Vighnaharta) के टीजर ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है और साथ ही लोगों के मन में उत्सुकता पैदा कर दी है. इस छोटे टीजर में, हमें सलमान खान और आयुष शर्मा की कुछ आकर्षक और मोहक झलकियां देखने मिल रही हैं जो प्रत्याशा को और भी उच्च स्तर तक ले जाती हैं.

'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim) में सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नज़र आएंगे और इसे सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है और सलमा खान द्वारा निर्मित है. फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है. 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की कहानी एक पुलिस वले और अलग-अलग विचारधारा वाले गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की कहानी को बहुत ही जबरदस्त बताया जा रहा है. वैसे भी यह पहला मौका होगा जब सलमान खान और आयुष शर्मा एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com