
प्रेमी कपल वैलेंटाइन डे को बेहद खास दिन के तौर पर मनाते हैं. हर कोई अपने पार्टनर के लिए कुछ ना कुछ खास करता रहता है. वैलेंटाइन डे मनाने में बॉलीवुड सितारे भी बिल्कुल भी पीछे नहीं हैं. वह भी एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर कर रहे हैं. बॉलीवुड के हैंडसम सिंगल मैन सलमान खान ने भी वैलेंटाइन डे के मौके पर सोशल मीडिया पर खास तस्वीरें शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने बेहद खास और मजेदार पोस्ट शेयर किया है.
सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर भाईजान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैमिली की बेहद खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सलमान खान का पूरा खानदान नजर आ रहा है. तस्वीर में सलमान खान की इस तस्वीर में पिता सलीम खान, मां सलमा, हेलन, दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान के साथ बहनें और बहनोई भी नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों में सलमान खान के खानदान के बच्चें भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अग्निहोत्रियन, शर्मनियन और खानेनियन आप सभी को familitines day की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं.' सोशल मीडिया पर सलमान खान के खानदान की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. भाईजान के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं