विज्ञापन

Saiyaara से हिट हुए Ahaan Panday की मम्मी भी हैं फेमस हस्ती, फिटनेस में देती हैं बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को मात, देखें PHOTO

सैयारा (Saiyaara) के लिए एक तरफ अहान पांडे (Ahaan Panday) की एक्टिंग की लोग खूब जी भर कर तारीफ कर रहे हैं. दूसरी ओर अहान पांडे की मम्मी भी सुर्खियों में आ गई हैं. अहान पांडे की मम्मी का नाम है दीअन पांडे. वे अपनी फिटनेस की वजह से लाइम लाइट में रहती हैं. 

Saiyaara से हिट हुए Ahaan Panday की मम्मी भी हैं फेमस हस्ती, फिटनेस में देती हैं बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को मात, देखें PHOTO
सैयारा (Saiyaara) एक्टर अहान पांडे की मम्मी भी हैं फेमस, कई सितारों को दिए फिट रहने के टिप्स
नई दिल्ली:

चंकी पांडे की फैमिली का एक और मेंबर अब बड़े पर्दे पर लोगों का दिल जीत रहा है. ये शख्स हैं अहान पांडे. जो रिश्ते में चंकी पांडे के भतीजे लगते हैं. उनकी पहली मूवी सैयारा थियेटर्स में काफी पसंद की जा रही है. सिर्फ दर्शक ही नहीं, इस फिल्म को क्रिटिक्स से भी खूब तारीफें मिल रही हैं. एक तरफ अहान पांडे की एक्टिंग की लोग खूब जी भरकर तारीफ कर रहे हैं. दूसरी तरफ अहान पांडे की मम्मी भी सुर्खियों में आ गई हैं. अहान पांडे की मम्मी का नाम है दीअन पांडे. दीअन पांडे अपनी हेल्थ और फिटनेस की वजह से लाइमलाइट में हैं. 

मॉडल से फिटनेस एक्सपर्ट बनीं दीअन पांडे

दीअन पांडे का करियर एक मॉडल के तौर पर शुरू हुआ था. लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे खुद को फिटनेस और वेलनेस की दुनिया में स्थापित कर लिया. आज वो एक जानी-मानी फिटनेस एक्सपर्ट और ऑथर हैं. उन्होंने बॉलीवुड के कई सितारों को ट्रेन किया है, जिनमें बिपाशा बसु, जॉन अब्राहम, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडिस और प्रीति जिंटा जैसे नाम शामिल हैं.

11 साल की उम्र से फिटनेस पर ध्यान

एसएमई फ्यूचर्स से 2020 में हुई बातचीत में दीअन पांडे ने बताया था कि जब वो सिर्फ 11 साल की थीं, तब से फिटनेस के लिए सजग हो चुकी थीं. उनकी बड़ी बहन, मॉडल जेन फोंडा के फिटनेस वीडियो पर एक्सरसाइज किया करती थीं. बहन के काम पर जाते ही दीअन और उनकी छोटी बहन वो कैसेट चलाकर पूरे 90 मिनट की एक्सरसाइज किया करती थीं. तभी से उन्हें फिटनेस में दिलचस्पी हो गई थी.

पढ़ाई और फिटनेस साथ-साथ

हालांकि उनके माता-पिता ने उन्हें कमर्शियल आर्ट्स कॉलेज में एडमिशन दिलवाया. लेकिन दीअन ने वर्कआउट करना नहीं छोड़ा. कॉलेज के दिनों में उन्होंने पार्ट-टाइम नौकरी की और अपने पॉकेट मनी से 5-स्टार होटल के जिम की मेंबरशिप ली. वो कहती हैं, “जब मेरे उम्र के लोग मूवी देखने जाते थे, मैं जिम में पसीना बहाया करती थी.”

उम्र के 50वें पड़ाव पर भी फिट दीअन

आज दीअन पांडे 50 की उम्र पार कर चुकी हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती, एनर्जी और फिटनेस अभी भी लोगों को हैरान करती है. इसका राज वो खुद बताती हैं, “मैंने बहुत कम उम्र से हेल्दी लाइफ जीना शुरू कर दिया था. मैंने योग करना, ऑर्गेनिक खाना खाना और दुनियाभर की वेलनेस जर्नी पर जाना बहुत पहले शुरू कर दिया था, जब ये सब ट्रेंड भी नहीं थे.”

परिवार में टैलेंट की कमी नहीं

जहां दीअन पांडे फिटनेस की दुनिया में बड़ा नाम बन चुकी हैं, वहीं उनके बेटे अहान पांडे भी अब बॉलीवुड में अपना नाम रोशन करने को तैयार हैं. अभिनेत्री अनन्या पांडे ने भी अहान के डेब्यू पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक नया स्टार मिल गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com