विज्ञापन

जब शाहरुख खान के साथ स्टेज पर रेखा ने किया डांस, देखने लायक था अमिताभ बच्चन का रिएक्शन, लोग बोले-अफसोस दिखता है...

रेखा और शाहरुख खान के इस डांस वीडियो में अमिताभ बच्चन का रिएक्शन देखने लायक है.

जब शाहरुख खान के साथ स्टेज पर रेखा ने किया डांस, देखने लायक था अमिताभ बच्चन का रिएक्शन, लोग बोले-अफसोस दिखता है...
शाहरुख और रेखा को डांस करते एकटक देखते रहे अमिताभ
नई दिल्ली:

Rekha And SRK Dance Video: एवरग्रीन ब्यूटी और एक्ट्रेस रेखा आज भी जब किसी बी-टाउन पार्टी और इवेंट में नजर आती हैं, जो सभी कैमरे उनकी ओर हो जाते हैं. रेखा कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन से भले ही दूर हैं, लेकिन दिग्गज एक्ट्रेस लाइमलाइट में बराबर बनी हुई हैं. एक्टिंग और डांस में पक्की रेखा आज भी थिरकने का मौका नहीं छोड़ती हैं. हिंदी सिनेमा की उमराव जान रेखा को कई इवेंट में अपने डांस का जलवा बिखेरते देखा है. ऐसा कई बार हुआ है, जब स्टेज पर रेखा नाच रही हैं और अमिताभ बच्चन उन्हें निहार रहे हैं. अब इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, जिसमें रेखा सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपनी फिल्म के गाने पर थिरक रही हैं तो अमिताभ सामने बैठे उन्हें देख रहे हैं.

रेखा संग शाहरुख खान का डांस
इस वीडियो में स्टेज पर रेखा और शाहरुख खान फिल्म मिस्टर नटवरलाल के हिट सॉन्ग 'परदेसिया' पर नाच रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी देखी गई थी. साल 1979 में रिलीज हुई अमिताभ-रेखा की जोड़ी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेज हुई थी. बात करें डांस की तो इसमें रेखा-शाहरुख के बीच भी खूबसूरत डांसिंग केमिस्ट्री देखी जा रही है और स्टेज के सामने सूट-बूट में बैठे अमिताभ की नजर उन पर ही है. इस वीडियो पर लोग अपने रिएक्शन देना नहीं भूल रहे हैं.
 

अमिताभ बच्चन पर लोगों के कमेंट्स

इस पर एक यूजर ने लिखा है, अमिताभ बच्चन का चेहरा देखने लायक है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'सुपर्ब परफॉर्मेंस और खूबसूरत जोड़ी'. तीसरा यूजर लिखता है, 'रेखा जी का डांस एक नंबर'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'अमिताभ बच्चन भी स्टेज पर आ जाते तो अच्छा होता'. वहीं, पांचवें यूजर ने लिखा है, 'बिग बी अफसोस कर रहे हैं कि मैं स्टेज पर क्यों नहीं हूं'. इस वीडियो पर लोग अब ऐसे अटपटे कमेंट्स कर इसका लुत्फ उठा रहे हैं. बता दें, रेखा काफी समय से सिनेमा से दूर हैं और शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' से चर्चा में हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन को पिछली बार फिल्म कल्कि 2898 एडी में देखा गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: