विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2025

जब रेखा ने शाहरुख साथ नुसरत फतेह अली के गाने 'तेरे रश्के करम' पर किया डांस, ऐश्वर्या राय ने दी फ्लाइंग किस, वीडियो वायरल

जब ये दोनों स्टार्स किसी स्टेज पर साथ दिखाई दें तो फैंस इस सीन को कई सालों तक नहीं भूला पाएंगे.

जब रेखा ने शाहरुख साथ नुसरत फतेह अली के गाने 'तेरे रश्के करम' पर किया डांस, ऐश्वर्या राय ने दी फ्लाइंग किस, वीडियो वायरल
छा गई रेखा और शाहरुख खान की जुगलबंदी

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा और रोमांस किंग शाहरुख खान को भला कौन नहीं जानता हैं. जब ये दोनों स्टार्स किसी स्टेज पर साथ दिखाई दें तो फैंस इस सीन को कई सालों तक नहीं भूला पाएंगे. ठीक ऐसा ही नजारा लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड में देखने को मिला जहां शाहरुख खान और खूबसूरती की मिसाल रेखा जी ने स्टेज पर धांसू परफॉर्मेंस देकर सारी महफिल ही लूट ली. इस वीडियो में रेखा और शाहरुख खान नुसरत फतेह अली के गाने 'तेरे रश्के करम' गाने पर ठुमकते दिखाई दिए.

रेखा और शाहरुख खान की केमेस्ट्री

वायरल वीडियो में रेखा जी अपने सदाबहार अंदाज में दिखाई दीं. उन्होंने वाइट और गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी थी और बालों में गजरा सजाया हुआ था. जिसके बाद से वो स्टेज पर 'मेरे रश्के करम' गाने पर मनमोह लेने वाला डांस करती हैं. वीडियो में शाहरुख खान और रेखा के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती हैं. गाना खत्म होने से पहले रेखा शाहरुख को गले लगा लेती हैं. 

वीडियो देखें- 

ऐश्वर्या राय ने रेखा को दिया फ्लाइंग किस

इसी के साथ इस वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन की भी झलक देखने को मिलती हैं. ऐश्वर्या, रेखा के डांस को देखकर काफी खुश होती हैं और उन्हें चीयर करने के लिए ताली बजाने लगती हैं. फिर वे रेखा जी को फ्लाइंग किस देती हुई नजर आती हैं. इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा पसंद कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में यूजर्स रेखा जी के लिए जमकर प्यार बरसा रहे है. 

रेखा का जलवा 

रेखा भले इस समय 70 साल से ज्यादा की हो चुकी हैं पर उनकी अदाओं और अभिनय को देखकर लगता है कि वो आज भी जवान हैं. रेखा का स्टाइल और उनका ऐवरग्रीन अंदाज फैंस को काफी इंप्रेसिव लगता हैं. रेखा हमेशा साड़ी पहने नजर आती हैं. फैंस ने कभी भी उन्हें किसी और ड्रेस में कम ही देखा होगा. वो अवॉर्ड शो से लेकर किसी भी इवेंट में शादी पहनकर जाती हैं और सारी लाइमलाइट लूट लेती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com