
बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के पास अवार्ड की कमी नहीं है. 'किंग खान' अपने शुरुआती फिल्म करियर से ही अवार्ड अपने नाम कर रहे हैं. शाहरुख उन टॉप स्टार्स में शामिल हैं, जिनके पास सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवार्ड हैं. फिल्म 'दीवाना' से डेब्यू कर वह अब बॉलीवुड के 'बादशाह' कहलाते हैं. 1992 वो साल है, जिसमें शाहरुख ने सिनेमा में बतौर न्यूकमर एक्टर कदम रखा था और आज वह पूरे बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. किंग खान ने अपनी फिल्म 'बाजीगर' में पहली बार नेगेटिव रोल कर सिनेमा जगत में हंगामा मचा दिया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था.
जब शाहरुख ने जीता था फिल्मफेयर अवार्ड
शाहरुख खान के फैंस के लिए यह बहुत बड़ा मोमेंट होगा, अगर वो इस वीडियो को देखते हैं. इस वीडियो में शाहरुख को दिग्गज अभिनेत्री रेखा और पूनम ढिल्लों ने साल 1994 के फिल्मफेयर अवार्ड में उन्हें बाजीगर के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा था. इस वीडियो में रेखा ने शाहरुख खान को अपना फेवरेट बताया था और वह एक्टर को अवार्ड देते समय बहुत एक्साइटेड दिखी थीं. इस थ्रोबैक वीडियो के मुताबिक, शाहरुख को इसी साल फिल्म कभी हां कभी ना के लिए बेस्ट एक्टर का क्रिटिक्स अवार्ड भी मिला था. 'पठान' ने पहली बार अपनी डेब्यू फिल्म दिवाना से बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड जीता था.
किसके पास सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवार्ड
अभी तक कई बॉलीवुड स्टार को फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है, जिसमें दिग्गज स्टार दिलीप कुमार (8), शाहरुख खान (8), काजोल (6), अमिताभ बच्चन (5), नूतन (5) और आलिया भट्ट के पास 5 फिल्मफेयर अवार्ड हैं. इनके अलावा राजेश खन्ना (3), ऋतिक रोशन (4), रणबीर कपूर (4), आमिर खान (3), नसीरुद्दीन शाह (3), देव आनंद (2), इरफान खान (1), जया बच्चन (4), मीना कुमारी (4), माधुरी दीक्षित (4), शबाना आजमी (4), वैजयंती माला (3), विद्या बालन (3), दीपिका पादुकोण (3) और ऐश्वर्या राय ने (2) बार बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं