विज्ञापन

किसी हीरोइन से कम नहीं रंजीत की बेटी, खूबसूरती और फिटनेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात

आमतौर पर फिल्मों के पुराने स्टार्स के बच्चे फिल्मों में एंट्री ले लेते हैं या फिर किसी फंक्शन में जरूर नजर आते हैं. लेकिन रंजीत की बेटी इस चकाचौंध से कोसों दूर है. इसका ये मतलब नहीं कि वो एक्टिव नहीं हैं.

किसी हीरोइन से कम नहीं रंजीत की बेटी, खूबसूरती और फिटनेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात
एटीज के खूंखार विलेन की डॉटर है बेहद खूबसूरत
नई दिल्ली:

अगर आप अस्सी और नब्बे के दशक में रिलीज हुईं बॉलीवुड के मसाला फिल्मों के शौकीन रहे हैं तो विलेन रंजीत के नाम से अनजान नहीं होंगे. रंजीत ने कई फिल्मों में अपने निगेटिव किरदार से दर्शकों को दहलाया है. वो कुछ फिल्मों में अपनी ही स्टाइल में कॉमेडी भी करते नजर आए हैं. आमतौर पर फिल्मों के पुराने स्टार्स के बच्चे फिल्मों में एंट्री ले लेते हैं या फिर किसी फंक्शन में जरूर नजर आते हैं. लेकिन रंजीत की बेटी इस चकाचौंध से कोसों दूर है. इसका ये मतलब नहीं कि वो एक्टिव नहीं हैं. वो अपनी फील्ड में काफी एक्टिव हैं और जाना माना नाम हैं.

कौन हैं विलेन रंजीत की बेटी

विलेन रंजीत की बेटी का नाम है दिव्यांका. दूसरे फिल्मी सितारों के बच्चों की तरह दिव्यांका ने फिल्मी दुनिया में करियर बनाने का रास्ता नहीं चुना. बल्कि वो अपनी अलग ही मंजिल की तरफ बढ़ रही हैं. सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहने वाली दिव्यंका ने अपने इंस्टा बायो में लिखा है कि वो ज्वैलरी डिजाइनर हैं. इसी फील्ड में वो काफी एक्टिव भी हैं. ज्वेलरी डिजाइनिंग के साथ साथ वो फैशन डिजाइनिंग भी हाथ आजमाती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी संख्या में फॉलोअर्स हैं.

फिटनेस फ्रीक हैं दिव्यंका बेदी

दिव्यांका बेदी न सिर्फ अच्छी फैशन डिजाइनर और ज्वेलरी डिजाइनर हैं. बल्कि वो फिटनेस फ्रीक भी हैं. अपने जिम और वर्कआउट के कई वीडियो और फोटोज वो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. उन्हें देखकर ये कहा जा सकता है कि फिटनेस के मामले में वो दीपिका पादुकोण, कृति सेनन जैसी फिट एक्ट्रेस को भी मात देती हैं. वो खुद फिटनेस कोच भी हैं. इतना ही नहीं अपने पिता रंजीत और मम्मी की फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखती हैं. जिन्हें वो समय समय पर वर्कआउट करवाती हैं और उसके वीडियो भी शेयर करती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: