विज्ञापन

साल 2000 की 13 खूबसूरत एक्ट्रेस को आज तक नहीं दे पाई कोई हीरोइन टक्कर, रानी मुखर्जी का लुक तो जीत लेगा दिल

नब्बे और 2000 के दशक का बॉलीवुड अपने आप में खास था. उस दौर में एक से बढ़कर एक खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियां स्क्रीन पर नजर आती थीं. हर एक का अंदाज और अभिनय इतना शानदार होता था कि दर्शकों को लगता था

साल 2000 की 13 खूबसूरत एक्ट्रेस को आज तक नहीं दे पाई कोई हीरोइन टक्कर, रानी मुखर्जी का लुक तो जीत लेगा दिल
बॉलीवुड की 13 खूबसूरत एक्ट्रेस आज तक नहीं कोई मुकाबला
नई दिल्ली:

नब्बे और 2000 के दशक का बॉलीवुड अपने आप में खास था. उस दौर में एक से बढ़कर एक खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियां स्क्रीन पर नजर आती थीं. हर एक का अंदाज और अभिनय इतना शानदार होता था कि दर्शकों को लगता था जैसे खूबसूरती और हुनर का खजाना खुल गया हो. बस चुनना होता था कि किस अभिनेत्री की फिल्म और उनके जादुई लुक का मजा लेना है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें उस दौर की मशहूर अभिनेत्रियों के लुक दिखाए गए हैं.

रेडिट पर 'बॉली बिंदास एंड गॉसिप' नाम के चैनल ने नब्बे के दशक की हिट अभिनेत्रियों का एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो एक कोलाज की तरह है, जिसमें कई अभिनेत्रियों की झलकियां दिखाई गई हैं. वीडियो की शुरुआत प्रीति जिंटा से होती है, फिर महिमा चौधरी, नंदना सेन, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, अमीषा पटेल, जूही चावला, करीना कपूर, पूजा भट्ट, रानी मुखर्जी, भूमिका चावला और उर्वशी ढोलकिया नजर आती हैं.

इस वीडियो में हर अभिनेत्री का अंदाज बिल्कुल अलग और अनोखा है, लेकिन ऐश्वर्या राय का लुक सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है. वह पूरी तरह से पारंपरिक अंदाज में दिख रही हैं, जैसा कि उन्होंने 'हम दिल दे चुके सनम' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में नजर आई थीं. ऐश्वर्या ने भारी-भरकम साड़ी पहनी है, कानों में बड़े-बड़े झुमके और गले में दो शानदार हार हैं. उनके बालों को बीच से बांटकर सलीके से पीछे बांधा गया है, बाकी बाल खुले हुए हैं. उनका यह लुक दिल जीत लेने वाला है.

Posts from the bollyblindsngossip
community on Reddit

इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंट किया कि उस दौर की हर अभिनेत्री का अपना अलग स्टाइल था, लेकिन आज की अभिनेत्रियां एक जैसी लगती हैं. एक अन्य यूजर ने आज की अभिनेत्रियों का एक कोलाज शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि वे अलग-अलग हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com