विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2018

Video: राधिका आप्टे बोलीं- खूब कर ली फिल्में, अब हो जाएं Retire

Bffs With Vogue में राधिका बेवाकी से अपने दिल की बातें कहती दिखेंगी, प्रोमो में एक्ट्रेस कहती हैं कि फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा को अब रिटायर हो जाना चाहिए...

Video: राधिका आप्टे बोलीं- खूब कर ली फिल्में, अब हो जाएं Retire
राजकुमार राव के साथ BFFs With Vogue में पहुंचीं राधिका आप्टे.
नई दिल्ली: नेहा धूपिया के टॉक शो BFFs with Vogue के नए एपिसोड में एक्ट्रेस राधिका आप्टे अभिनेता राजकुमार राव के साथ एंट्री लेंगी. शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें दोनों स्टार्स की लाजवाब केमिस्ट्री साफ नजर आ रही हैं. दोनों स्टार्स ने अब तक एक भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है, लेकिन इनकी दोस्ती काफी गहरी लगती है. राजकुमार और राधिका प्रोमो में अपने दिल की बातें बेवाकी से करते दिखाई दे रहे हैं. इसमें राधिका कहती हैं कि फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा को अब रिटायर हो जाना चाहिए...

राधिका आप्टे ने खोली साउथ के स्टार की पोल, बोलीं- वे सेट पर आए और मेरे पांव को सहलाने लगे...
 
radhika apte neha dhupia rajkummar rao

राधिका आप्टे, नेहा धूपिया और राजकुमार राव.


राधिका आप्टे ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- क्या लोग मुझसे उम्मीद करते हैं कि बीच पर साड़ी पहनूं?

प्रोमो में शो की होस्ट नेहा एक्ट्रेस राधिका से पूछती हैं कि उनके हिसाब से किस बॉलीवुड अभिनेता या फिल्ममेकर को अब रिटायर हो जाना चाहिए? जवाब में राधिका आरजीवी का नाम लेती हैं. राधिका कहती हैं कि रामगोपाल वर्मा ने अब तक कई बेहतरीन फिल्में बनाई है, इसलिए अब वक्त आ चुका हैं कि वे रिटायरमेंट ले लें. प्रोमो में राजकुमार राव अपनी सेक्सी अदाएं भी दिखा रहे हैं. 

देखें, शो का प्रोमो....
राधिका आप्टे का सनसनीखेज खुलासा, ऐसे कई Male Actors को जानती हूं जो हुए हैं यौन शोषण का शिकार

BFFs with Vogue में नेहा धूपिया के साथ बात करते हुए राधिका आप्टे ने एक जबरदस्त खुलासा भी किया. राधिका ने तमिल फिल्म के दौरान हुए एक खौफानाक हादसे को नेहा धूपिया के साथ शो के दौरान साझा किया. फिल्मी करियर से जुड़े शुरुआती अनुभव साझा करते हुए राधिका कहती हैं, "शूट पर यह मेरा पहला दिन था. साउथ के एक फेमस एक्टर सेट पर आए और मेरे पांवों को सहलाने लगे." राधिका ने बताया कि वे उनके इस व्यवहार से स्तब्ध थीं क्योंकि वे उनसे पहले कभी नहीं मिली थीं. राधिका आप्टे ने एकदम प्रतिक्रिया करते हुए इस एक्टर के झापड़ रसीद कर दिया. राधिका आप्टे ने दिखा दिया कि उनसे पंगा लेना कितना खतरना है और हर किसी को अपनी सीमाओं को नहीं लांघना चाहिए. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com