विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2022

Priyanka Chopra ने मॉम बनने के बाद पहली बार शेयर की फोटो, फैन्स बोले- हैलो मम्मी

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर दो रियर-व्यू मिरर सेल्फी शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा है, 'लाइट फील राइट.

Priyanka Chopra ने मॉम बनने के बाद पहली बार शेयर की फोटो, फैन्स बोले- हैलो मम्मी
सरोगेसी के जरिए निक जोनास और प्रियंका पेरेंट्स बनें
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा ने अपने बच्चे के जन्म के बाद पहली बार पोस्ट शेयर की है. उन्होंने हाल ही में अनाउंस किया था कि वह मां बन गई हैं. पिछले महीने सरोगेसी के जरिए निक जोनास और प्रियंका पेरेंट्स बनें. इंस्टाग्राम पर दो रियर-व्यू मिरर सेल्फी शेयर करते हुए Priyanka Chopra ने लिखा है, 'लाइट फील राइट.' पहली फोटो सनकिस्ड है, उनका चेहरा चमक रहा है. वहीं दूसरी  फोटो में पोज देती नजर आ रही हैं. उनके इस पोस्ट पर इनके कई फैंस ने उन्हें 'नई मां' कहा है. एक फैन ने लिखा है, 'हैलो मम्मी !!' वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'वेलकम बैक मामा.' एक और फैन ने लिखा, 'बहुत सुंदर हो.' 

बता दें कि 39 वर्षीय Priyanka Chopra ने 22 जनवरी को अपने पहले बच्चे के आने की अनाउंसमेंट की. उन्होंने नोट में लिखा था, "हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेसी से एक बच्चे का स्वागत किया है. हम सम्मानपूर्वक इस विशेष समय के दौरान प्राइवेसी की मांग करते हैं. फिलहाल हमारा ध्यान परिवार पर है. थैंक यू. हालांकि प्रियंका के बेबी अनाउंसमेंट नोट के बाद निक जोनास ने अभी तक कोई पोस्ट शेयर नहीं की है. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका ने हाल ही में केविन सुलिवन की एक्शन फिल्म, एंडिंग थिंग्स साइन की है, जिसमें

एंथनी मैकी लीड रोल में हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में जिम स्ट्रॉस के डायरेक्शन में बनी फिल्म रोम-कॉम टेक्स्ट फॉर यू और रूसो ब्रदर्स की अमेजन थ्रिलर सीरीज सिटाडेल है. वहीं वह कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ हिंदी फिल्म जी ले जरा में भी नजर आएंगी. इसका निर्देशन फरहान अख्तर करेंगे.

Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: