विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2024

मालती मैरी सीख रही बेली डांस, मां प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई झलक, क्यूटनेस पर फैंस हुए फिदा 

प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपनी लाडली मालती मैरी के बैली डांस सीखने की झलक फैंस को दिखाई है.

मालती मैरी सीख रही बेली डांस, मां प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई झलक, क्यूटनेस पर फैंस हुए फिदा 
Priyanka Chopra Daughter Video: प्रियंका चोपड़ा ने बेटी के बेली डांस की फोटो की शेयर
नई दिल्ली:

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपनी लाडली मालती मैरी की एक बार फिर प्यारी सी झलक फैंस से शेयर की है. प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मालती की बैले क्लास की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में मालती डांस क्लास में अपनी छोटी-छोटी सहेलियों संग दिख रही हैं. प्रियंका ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा: "मेरी छोटी बैलेरीना." यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस क्यूट मालती के डांस को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. 

एक्ट्रेस अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े छोटे बड़े पलों को शेयर करती रहती हैं. अक्टूबर में ही उन्होंने मालती की प्यारी तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों में, नन्हीं मालती अपने माता-पिता प्रियंका और निक जोनास के साथ क्वालिटी टाइम बिताती दिखी थी. अभिनेत्री ने दीपावली समारोह की झलकियां भी शेयर की, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ खुशी से झूमती हुई दिखाई दे रही थी.

Latest and Breaking News on NDTV

पिछले महीने प्रियंका ने लंदन में बिताए पलों की कुछ झलकियां शेयर कर फैंस को खुश कर दिया था, जिसमें उन्होंने मालती की एक मनमोहक क्लिप सहित कई दिल छू लेने वाली तस्वीरें और वीडियो साझा किए थे. प्रियंका ने एक वीडियो भी जारी किया था. वीडियो में मालती अपने पिता निक जोनास के साथ बात करती दिखाई दे रही हैं. प्रियंका ने लिखा, जब वह हिंदी में "नहीं नहीं" कहती है तो उसकी आवाज बहुत प्यारी लगती है. 

फैंस ने इस पोस्ट को खूब पसंद किया, जिसमें से एक ने टिप्पणी की, "मालती की आवाज बहुत प्यारी है", जबकि दूसरे ने लिखा, "हमारी देसी गर्ल का छोटा वर्जन. इस पोस्ट में प्रियंका की सेल्फी और दोस्तों के साथ ग्रुप फोटो भी शामिल हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही ‘सिटाडेल' के दूसरे सीजन में दिखाई देंगी, जहा वह सह-कलाकार रिचर्ड मैडेन के साथ विशेष एजेंट नादिया सिंह के रूप में अपनी भूमिका को दोहराती दिखेंगी. प्रियंका के पास कई प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिनमें जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ 'हेड्स ऑफ स्टेट', फ्रैंक ई. फ्लावर्स द्वारा निर्देशित 'द ब्लफ' और फरहान अख्तर की रोड ट्रिप फिल्म "जी ले जरा" शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com