विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2021

शाहरुख खान पर लिखी यह कविता हो रही है वायरल, 'एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है'

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की क्रूज ड्रग केस में जमानत पर सुनवाई बुधवार को होनी है. सोशल मीडिया पर आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. अब शाहरु खान पर लिखी गई कविता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

शाहरुख खान पर लिखी यह कविता हो रही है वायरल, 'एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है'
शाहरुख खान पर लिखी गई कविता हुई वायरल
नई दिल्ली:

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की क्रूज ड्रग केस में जमानत पर सुनवाई बुधवार को होनी है. सोशल मीडिया पर आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. शाहरुख खान के फैन उनके घर के आगे पोस्टर लगाकर और सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट लिखकर उनके साथ अपना सपोर्ट दिखा रहे हैं. इसी बीच अखिल कात्याल की एक कविता खूब वायरल हो रही है. इसमें उन्होंने शाहरुख खान को लेकर अपने विचार रखे हैं. इस कविता को बॉलीवुड डायरेक्टर नीरज घेवन ने रिट्वीट किया है और खुद भी कुछ पंक्तियां लिखी हैं. 

अखिल कात्याल ने अपनी कविता को ट्वीट किया था, इसकी पंक्तियां हैं...
'वो कभी राहुल है, कभी राज
कभी चार्ली तो कभी मैक्स
सुरिंदर भी वो, हैरी भी वो
देवदास भी और वीर भी
राम, मोहन, कबीर भी
वो अमर है, समर है
रिजवान, रईस, जहांगीर भी
शायद इसलिए कुछ लोगों के हलक में फंसता है
की एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है.'

बॉलीवुड डायरेक्टर नीरज घेवन ने इस कविता को रिट्वीट करते हुए लिखा है:
'बंधन है रिश्तों में
काटों की तारें हैं
पत्थर के दरवाजे दीवारें
बेलें फिर भी उगती हैं
और गुच्छे भी खिलते हैं
और चलते हैं अफसाने' 
किरदार भी मिलते हैं
वो रिश्ते दिल दिल दिल थे.
लव यू शाहरुख खान दिल से.' इस तरह नीरज घेवन ने शाहरुख खान को लेकर अपनी बात रखी है. नीरज घेवन के इस ट्वीट पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. वैसे भी अखिल कात्याल की कविता सोशल मीडिया पर खूब पढ़ी जा रही है. 


Bhojpuri एक्टर Arvind Akela Kallu से बातचीत, बेरोजगारी पर बनाया नया गाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com