विज्ञापन

पास्ता 8500 रुपये तो नॉन वेज 10 हजार का, सलमान खान की बहन के इस रेस्टोरेंट का मैन्यू देख छूट जाएंगे पसीने

सलमान खान की बहन अर्पिता ने कुछ साल पहले मुंबई में रेस्टोरेंट खोला था. उनका ये रेस्टोरेंट इंटीरियर से लेकर मेन्यू और उसकी कीमत को लेकर आजकल सुर्खियां बटोर रहा है.

पास्ता 8500 रुपये तो नॉन वेज 10 हजार का, सलमान खान की बहन के इस रेस्टोरेंट का मैन्यू देख छूट जाएंगे पसीने
सलमान की बहन के रेस्टोरेंट में बिकती है 10 हजार की डिश
नई दिल्ली:

सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने कुछ सालों पर मुंबई में ही एक शानदार रेस्टोरेंट खोला था. अर्पिता ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर पार्टनरशिप में इस रेस्टोरेंट को खोला था जो काफी शानदार है और लोग इसके बारे में काफी बातचीत करते हैं. हाल ही में अर्पिता ने अपना जन्मदिन इसी रेस्टोरेंट में मनाया तो ये रेस्टोरेंट फिर से चर्चा में आ गया. आपको बता दें कि खास थीम पर बना ये रेस्टोरेंट अपने डिजाइन और बनावट को लेकर तो चर्चा में है, साथ ही इसका मेन्यू और डिशेज की कीमत भी अक्सर सुर्खियों में रहती है. चलिए जानते हैं इस रेस्टोरेंट के बारे में सब कुछ.

ये भी पढ़ें: जब इस सिंगर ने ठुकरा दिया था शादी के लिए माधुरी दीक्षित का रिश्ता, बाद में एक्ट्रेस के लिए कही थी ये बात

यूरोपियन मैन्यू को लेकर पॉपुलर है रेस्टोरेंट
अर्पिता का रेस्टोरेंट जिसका नाम मर्सी रखा गया है,  अपने यूरोपियन मेन्यू को लेकर काफी पॉपुलर है. यहां लैंब की एक प्लेट की कीमत ही 10 हजार रुपए है. आपको यकीन नहीं होगा कि यहां एक प्लेट पास्ता ऑर्डर करने के लिए आपको साढ़े आठ हजार रुपए देने होंगे. यहां अगर फ्रेंच शैंपेन पीनी है तो जेब से दो लाख रुपए ढीले करने होंगे. ऐसा नहीं है कि कीमत लोगों को अखरती है, दरअसल यहां खाने की क्वालिटी काफी शानदार है और रेस्टोरेंट की बनावट और इंटीरियर भी कमाल का है.

दो लाख की  शैंपेन और दस हजार का लैंब
मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट में स्थित अर्पिता का रेस्टोरेंट अपनी सीलिंग यानी छत के लिए भी मशहूर है. ये सीलिंग रोज थीम बदलती है. कभी यहां नीला आसमान दिखता है तो कभी बादल और कभी तारे दिखने लगते हैं. इस रेस्टोरेंट में अर्पिता के साथ उनके दोस्त केतुल और गौरव पारिख, अनुज और विक्की चुघ भी भागीदार हैं. रेस्टोरेंट में यूरोपियन डिशेज की भरमार है. इसके साथ साथ मेन्यू में एशियाई और इंडियन डिशेज भी शामिल है. अर्पिता को पिज्जा पसंद है इसलिए यहां पिज्जा के कई टेस्ट हैं. यहां फोर चीज पिज्जा 1100 रुपए का है, इसके अलावा बाकी पिज्जा डिशेज भी 1000 रुपए के आस पास मिल जाती हैं. यहां की सबसे महंगी डिश है हर्ब क्रस्टेड लैंब जो दस हजार में मिलता है. यहां फिश की भी काफी वैरायटी हैं जिनमे टेरियाकी साल्मन काफी फेमस है. आपको बता दें कि इस रेस्टोरेंट में दुबई से सेलेक्ट किए गए बड़े और मशहूर शेफ काम करते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com