
परेश रावल हाल ही में सुर्खियों में आ गए थे. जब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने हेरा फेरी को स्टार अक्षय कुमार को सहकर्मी बताया ना कि दोस्त. इसके चलते कई लोगों ने कयास लगाया कि दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि इस जोड़ी ने हेरा फेरी के अलावा फिर हेरा फेरी, गरम मसाला, वेलकम, भूल भुलैया और ओह माय गॉड जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन अब अपने इसी टिप्पणी पर दिग्गज एक्टर ने सफाई दी है और बताया है कि अक्षय और उनके बीच कोई लड़ाई नहीं चल रही है.
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए परेश रावल ने कहा, माथा खराब हो गया यार. मैंने बस इतना कहा कि वह एक सहकर्मी है. जब आप 'दोस्त' कहते हैं, तो इसका मतलब है कि आप महीने में 5-6 बार मिलते हैं और जिनसे आप हफ्ते में कई बार बात करते हैं. इसके अलावा, न तो अक्षय और न ही मैं सोशल हैं. इसलिए, किसी पार्टी में हमारे टकराने का कोई सवाल ही नहीं है. इसके चलते मैंने उसे सहकर्मी कहा और इसके परिणामस्वरूप (अटकलें) शुरू हुईं. लोग पूछ रहे हैं 'क्या हो गया (आप दोनों के बीच)?' अरे भाई, कुछ नहीं हुआ."
अक्षय कुमार ने इंटरव्यू देखा कि नहीं इस पर एक्टर ने कहा, नहीं वह बहुत कूल इंसान हैं. अक्षय और मैंने 15-20 फिल्मों में साथ काम किया है. वह एक बहुत अच्छा इंसान है जिसके साथ दोस्ती करनी अच्छी है. ” वहीं आगे एक्टर ने कहा "मैं अब बहुत सावधान रहूंगा. मैं अब सब कुछ काले और सफेद रंग में लिखूंगा. लोग बस चीजों को संदर्भ से बाहर ले जाते हैं. स्पष्ट करना बहुत थकाऊ है."
गौरतलब है कि हाल ही में लल्लन टॉप को दिए इंटरव्यू में परेश रावल से जब पूछा गया कि अक्षय कुमार दोस्त हैं तो उन्होंने कहा, फिल्म इंडस्ट्री में सहकर्मी होते हैं. थियेटर में दोस्त होते हैं और स्कूल में जिगर जान दोस्त होते हैं. लेकिन फिल्म के अंदर सहकर्मी होते हैं. मेरे दोस्त जिनको मैं रिस्पैक्ट से बोल सकूं तो ओम पूरी साहब थे. नसीर भाई हैं. जॉनी लीवर हैं. ये हैं जिनको मैं दोस्त बोल सकूं. एक होता है ना कि परमिशन के साथ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं