विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2018

Padmaavat के ये चार डायलॉग जो फिल्म रिलीज से पहले हो गए हैं Viral, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की फिल्म 'पद्मावत' को लेकर हो-हल्ला मचने के बाद आखिरकार फिल्म रिलीज होने जा रही है.

Padmaavat के ये चार डायलॉग जो फिल्म रिलीज से पहले हो गए हैं Viral, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
'पद्मावती' दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की फिल्म 'पद्मावत' को लेकर बेशक कितना भी हो-हल्ला किया जा रहा हो लेकिन फिल्म के अभी तक रिलीज हुए प्रोमो और सीन्स में कोई ऐसी बात नहीं है जो राजपूती शानो-शौकत को नुक्सान पहुंचाती है. बल्कि फिल्म के प्रोमो में आए डायलॉग सुनकर तो राजपूती विरासत के प्रति सम्मान बढ़ता ही है. फिल्म की रिलीज की राह बड़े ही विवादों के बाद साफ हो चुकी है. फिल्म का नाम 'पद्मावती' से 'पद्मावत' किया गया और 'घूमर' गाने में चेंज भी किए गए. फिल्म की रिलीज डेट 25 जनवरी तो इसका टकराव 'पैडमैन' से होता नजर आया. लेकिन अक्षय कुमार ने दो कदम आगे बढ़कर काम किया और उन्होंने 'पैडमैन' की रिलीज डेट को बढ़ा दिया. इस तरह 'पद्मावत' अब रिलीज होने जा रही है, और फिल्म के ये डायलॉग किसी के भी रोंगटे खड़े करने के लिए काफी हैं... 

PM नरेंद्र मोदी के Davos 2018 पहुंचने से पहले शाहरुख खान ने कही ये बात, अब हो रही है Viral



'चिंता को तलवार की नोक पे रखे, वो राजपूत...रेत की नाव लेकर समुंदर से शर्त लगाए, वो राजपूत...और जिसका सर कटे फिर भी धड़ दुश्मन से लड़ता रहे, वो राजपूत.'
शाहिद कपूर, राजा रतनसेन

'राजपूती कंगन में उतनी ही ताकत है जितनी राजपूती तलवार में...'
दीपिका पादुकोण, पद्मावती



होली का हुड़ंदग लेकर आए ये सुपरस्टार, YouTube पर Viral हुआ ‘होली में GST जोड़के’

'कह दीजिए अपने सुल्तान से कि उनकी तलवार से ज्यादा लोहा हम सूर्यवंशी मेवाड़ियों के सीने में है...'
शाहिद कपूर, राजा रतनसेन

'असुरों का विनाश करने के लिए देवी को भी गढ़ से उतरना पड़ा था. चित्तौड़ के आंगन में एक और लड़ाई होगी जो न किसी ने देखी होगी न सुनी होगी. और वो लड़ाई हम क्षत्राणियां लड़ेंगी. और यही अलाउद्दीन के जीवन की सबसे बड़ी हार होगी.' 
दीपिका पादुकोण, पद्मावती

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com