विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2025

इस फिल्म के लिए दीपिका को मिली थी 12 करोड़ की फीस, डायरेक्टर ने करवाया था 160 करोड़ का इंश्योरेंस, फिर हो रही रिलीज

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत अपनी 7वीं सालगिरह के मौके पर फिर से 24 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. अब फैंस को एक बार फिर बड़े पर्दे पर इस शानदार फिल्म को देखने का मौका मिलेगा.

इस फिल्म के लिए दीपिका को मिली थी 12 करोड़ की फीस, डायरेक्टर ने करवाया था 160 करोड़ का इंश्योरेंस, फिर हो रही रिलीज
इस फिल्म के लिए दीपिका को मिली थी 12 करोड़ की फीस
नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत अपनी 7वीं सालगिरह के मौके पर फिर से 24 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. अब फैंस को एक बार फिर बड़े पर्दे पर इस शानदार फिल्म को देखने का मौका मिलेगा. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स वाली पद्मावत आज भी इंडियन सिनेमा की सबसे खूबसूरत और कामयाब फिल्मों में से एक मानी जाती है. मलिक मुहम्मद जायसी की कविता पद्मावत पर बेस्ड ये ऐतिहासिक ड्रामा रानी पद्मावती की खूबसूरती, सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के खिलाफ उनकी हिम्मत और उनकी निडरता की कहानी है. 

संजय लीला भंसाली की जबरदस्त डायरेक्शन और भव्य प्रोडक्शन डिज़ाइन ने इसे दुनियाभर के दर्शकों के दिलों तक पहुंचाया. फिल्म को खूब तारीफें मिलीं और इसका फैनबेस आज भी जबरदस्त है. 2018 में जब पद्मावत रिलीज हुई, तो इसने हर तरफ तहलका मचा दिया. फिल्म की ग्रैंडनेस और शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया. दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती के रोल में अपना जलवा दिखाया. आईएमडीबी के मुताबिक, इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को 12 करोड़ की मोटी फीस मिली थी और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने उनका 160 करोड़ का इंश्योरेंस करवाया था.

इस बात में कोई शक नहीं है कि रणवीर सिंह ने खिलजी के किरदार में डर और जुनून भर दिया था और शाहिद कपूर ने राजा रतन सिंह की गरिमा को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा था. फिल्म की कहानी, उसकी भव्यता और डिटेलिंग को लेकर भी खूब बातें हुईं. पद्मावत को दोबारा रिलीज़ करने का फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि फैंस का इसे लेकर प्यार और क्रेज आज भी उतना ही जबरदस्त है. फिल्म को 7 साल पूरे हो रहे हैं, लेकिन इसकी कहानी, इमोशन्स और विजुअल्स का जादू अब भी बेमिसाल है. ऐसे में इसे फिर से बड़े पर्दे पर देखना एक शानदार मौका है, खासकर उनके लिए जो इस मैजिक को दोबारा जीना चाहते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com