विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2018

Padmaavat: 'घूमर' गाने में हुआ ऐसा चेंज कि हो गया Viral, ट्विटर पर लोग उड़ा रहे मजाक

फिल्म 'पद्मावत' को लेकर सिर्फ फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि ऐसी चीजों को भी बदलाव किया गया. जिसे देख या सुनकर किसी को भी हंसी आ जाएगी.

Padmaavat: 'घूमर' गाने में हुआ ऐसा चेंज कि हो गया Viral, ट्विटर पर लोग उड़ा रहे मजाक
फिल्म पद्मावत के गाने 'घूमर' में नाचे हुए दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली: फिल्म 'पद्मावत' को लेकर सिर्फ फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि ऐसी चीजों को भी बदलाव किया गया. जिसे देख या सुनकर किसी को भी हंसी आ जाएगी. फिल्म का सबसे पॉपुलर गाना 'घूमर-घूमर' में कुछ ऐसे चेंजेज किए गए हैं, जिसकी निगाह शायद किसी पर न पड़ेगी. फिल्ममेकर्स ने इस गाने फिर से रिलीज किया गया है. गाने में नाचते हुई दिखाई दे रहीं दीपिका पादुकोण के कपड़ों में बदलाव किया गया है. 'पद्मावत' फिल्म मेकर्स ने घूमर गाने का नया वर्जन रिलीज किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण के घांघरा और चोली के बीच दिखने वाले हिस्से को दुपट्टे से ढाक दिया गया है.

करणी सेना ने प्रसून जोशी को बुरी तरह पीटने की दी धमकी, कहा- 'वही हाल करेंगे जो भंसाली के साथ...'

घांघरा-चोली के बीच दीपिका की दिखने वाली कमर को कम्प्यूटर से स्पेशल इफेक्ट के जरिए कवर किया गया है. सेंसर बोर्ड द्वारा कराए गए बदलावों में यह बदलाव देखने के बाद सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, इसका मजाक भी उड़ाया जा रहा है.संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की स्क्रीनिंग में मौजूद एक अंग्रेजी वेबसाइट के सूत्र के मुताबिक सीबीएफसी के कमेटी ने गाने में दीपिका के दिखने वाले बेली को ढकने या कट करने के लिए निर्देश दिए थे. घूमर के नए वर्जन गाने को यूट्यूब पर शेयर कर दिया गया है और लगभग 90 मिलियन से ज्यादा व्यू भी हो चुके हैं. 

यह वीडियो नया वर्जन वाला है- 


यह वीडियो पुराना वर्जन वाला है - 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com