
विनोद खन्ना ने बतौर विलेन फिल्मों में शुरुआत की थी, लेकिन बाद में वह हीरो बन गए . वह बॉलीवुड के सुपरस्टार कहलाए. विनोद खन्ना का जन्म छह अक्टूबर 1946 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले विनोद खन्ना फिल्मों में करियर बनाया और एक के बाद एक हिट फिल्में देने के बाद सुपरस्टार कहलाए. उन्होंने अपने करियर में 150 से ज्यादा फिल्में की. हालांकि विवादों में खूब रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'दयावान' की शूटिंग के दौरान माधुरी दीक्षित के साथ इंटीमेट सीन देते हुए इतने बेकाबू हो गए थे कि माधुरी के होठ काट लिए थे. फिल्म रिलीज के बाद इस सीन के लिए माधुरी और विनोद खन्ना की खूब आलोचना हुई थी. विनोद खन्ना के साथ ऐसे सीन देने पर माधुरी को आज भी पछतावा है. विनोद खन्ना माधुरी दीक्षित से 20 साल बड़े थे.
वहीं कहा जाता है कि डिंपल कपाड़िया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. विनोद खन्ना ने महेश भट्ट की फिल्म 'प्रेम धर्म' में डिंपल कपाड़िया के अपोजिट काम किया था.रिपोर्ट के अनुसार, विनोद खन्ना लंबे वक्त बाद फिल्म में कोई रोमांटिक सीन शूट कर रहे थे. डिंपल के साथ रोमांटिक सीन में विनोद खन्ना को उन्हें किस करना था और गले लगाना था. सीन एक बार शूट हो चुका था, लेकिन महेश भट्ट ने एक लंबा सीन दोबारा शूट करने का निर्णय किया. लेकिन जब सीन दोबारा शूट हुआ, तो विनोद खन्ना अपना आपा खो बैठे. वे महेश भट्ट के कट कहने के बाद भी उन्हें किस करते और गले लगाते रहे.
दरअसल महेश भट्ट दूसरे शॉट के वक्त अपने क्रू के साथ दूर जाकर बैठे थे. जब उन्होंने कट कहा, तो विनोद खन्ना उनकी आवाज नहीं सुन पाए और डिंपल को लगातार किस करते रहे. महेश भट्ट के कट कहने के बाद भी जब विनोद खन्ना नहीं रुके, तो वे अपने क्रू के साथ उनकी ओर दौड़े और डिंपल को विनोद से अलग किया. घटना से डिंपल हैरान और परेशान हो गई थीं. वे भागकर अपने मेकअप रूम की ओर गईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं