विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2022

नई दुल्हन ने 'गजबन' पर किया ऐसा ताबड़तोड़ डांस की खुली रह गईं बारातियों की आंखें, लोग बोले- सपना चौधरी को भी फेल कर दिया

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की नई दुल्हन जमकर डांस करती दिखाई दे रही है.

नई दुल्हन ने 'गजबन' पर किया ऐसा ताबड़तोड़ डांस की खुली रह गईं बारातियों की आंखें, लोग बोले- सपना चौधरी को भी फेल कर दिया
नई दुल्हन ने 'गजबन' पर किया ऐसा ताबड़तोड़ डांस की खुली रह गईं बारातियों की आंखें
नई दिल्ली:

शादी में बाराती तो नाचते ही हैं, लेकिन अगर दुल्हन डांस कर दे तो मानों शादी में चार चांद लग गए हों. इन दिनों शादी के सीजन में कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वहीं इसी क्रम में शादी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की नई दुल्हन डीजे पर आते ही ऐसा डांस करती है की बाराती भी देखते रह जाते हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 71 मिलियन बार देखा जा चुका है. 

नई दुल्हन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की दुल्हन सपना चौधरी के मोस्ट पॉपुलर गाने गजबन पर जमकर डांस करती दिखाई दे रही है. सिर पर जरूर पल्लू है, लेकिन दुल्हन के स्टेप्स किसी प्रोफेशनल आर्टिस्ट से कम नहीं है. दुल्हन का डांस देखने को लिए बारातियों की लंबी लाइन लग गई है. वहीं पूरे गाने पर डांस कर दूल्हन खूब वाहवाही लूटती है.

सोशल मीडिया पर दुल्हन के डांस की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है क्या डांस किया है. तो वहीं दूसरे ने लिखा आपने तो सपना चौधरी को भी फेल कर दिया है. बता दें की सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है.
 

VIDEO:Cannes 2022: दीपिका पादुकोण का दिखा खास अंदाज, खास स्टाइल में साड़ी पहन फैंस के उड़ाए होश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Newly Bride Dance, Newly Bride Dance Video Viral, Newly Bride Dance On Gajban, Gajban Pani Le Chali Song, Dulhan Dance Video Viral, Dulhan Trending Video, Sapna Chaudhary Viral Song, Bride Dance Video Viral, Bride Dance On Gajban, Bride Trending Dance, Wedding Funny Dance Video, Barati Shocked, Sapna Chaudhary Songs, गजबन, गजबन पानी ने चली, सपना चौधरी, दुल्हन डांस वीडियो वायरल, दुल्हन का ट्रेंडिंग डांस वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com