
बॉलीवुड स्टार नाना पाटेकर बीते चार दशक से सिनेप्रेमियों को अपने तरह-तरह के रोल से एंटरटेन कर रहे हैं. पर्दे पर उनकी लाइफ बेहद शानदार हैं, लेकिन हकीकत में एक्टर आज भी उस दर्द के साथ जी रहे हैं, जो उन्हें आज से सालों पहले मिला था. बहुत कम लोग जानते हैं कि नाना पाटेकर अपनी दूसरी संतान होने से पहले पहली संतान खो चुके थे. उन्होंने ना सिर्फ अपना बेटा बल्कि एक बड़ा भाई भी खो दिया था. साथ ही कहा कि उन्हें गुस्से वाली आदत अपनी दुर्व्यवहार करने वाली मां से विरासत में मिला होगा. हाल ही में एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बोला है. एक्टर ने अपने एंगर इश्यू (गुस्से) पर भी बात की है..
नाना पाटेकर ने बेटे को किया याद
एक्टर ने बताया कि इसकी वजह यह भी है कि उनकी मां बचपन में खूब पीटा करती थी और उनकी मां को इसका कोई दुख नहीं होता था. गौरतलब है कि नाना पाटेकर का पहला बेटा महज 2 साल की उम्र में चल बसा था. वह कई शारीरिक कमियों के साथ पैदा हुआ था. इस दुख से उबरने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मेरा बड़ा बेटा जन्म से ही कटे तालू के साथ पैदा हुआ था, उसे एक आंख से देखने में भी दिक्कत थी, जब मैं उसे इस हालत में देखता था, तो मेरे मन में सबसे पहला ख्याल यही आता था, लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे, मेरा बेटा ऐसा दिखता है, सोचो, मैं कितना बुरा इंसान हूं, मेरी पहली चिंता यह थी कि लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे, उसके बारे में नहीं'.
बेटे की मौत पर भी नहीं रोए थे नाना
नाना पाटेकर ने बताया कि उनके बेटे का नाम 'सबसे क्रोधी ऋषि' दुर्वासा के नाम पर रखा गया था. एक्टर ने आगे कहा कि वे कभी भी दुख में डूबने वालों में से नहीं रहे, उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में भी खुलकर बात करते हुए कहा, 'मेरा रवैया हमेशा से ही धैर्यवान रहा है, वे सालों से साथ नहीं रह रहे हैं और जब वह अपनी जिंदगी से दूर थे, तब उनकी पत्नी ही उनकी बूढ़ी मां की देखभाल करती थीं, मैं रोता नहीं हूं, मैं सिर्फ फिल्मों में रोता हूं और वह भी पैसों के लिए'.
स्मोकिंग की लत से थे परेशान
एक्टर ने बताया कि जब उनके बेटे की मौत हुई तब भी वे लगातार स्मोकिंग करते थे, जिससे उनके आस-पास के लोग उनसे दूर रहने लगे थे. एक्टर ने बताया, 'उस समय मैं दिन में लगभग 60 सिगरेट पीता था, मैं नहाते समय भी स्मोक करता था, लेकिन यह बहुत बुरी चीज है, बदबू के कारण कोई भी मेरी कार में नहीं बैठता था, मैंने कभी ज्यादा शराब नहीं पी, लेकिन स्मोकिंग बहुत करता था'. एक्टर फिलहाल कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं