मौनी रॉय (Mouni Roy) का लेटेस्ट गाना ‘पतली कमरिया' (Patli Kamariya) इन दोनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. मौनी रॉय अपने इस गाने की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस का एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह ‘पतली कमरिया' पर डांस कर रही हैं. 'पतली कमरिया' पर मौनी के इस डांस वीडियो को टी-सीरीज (T-Series) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तरह मौनी रॉय एक बार फिर फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही हैं.
मौनी रॉय (Mouni Roy) के इस डांस वीडियो (Mouni Roy Dance Video) पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जहां कुछ लोगों को मौनी का डांस बेहद पसंद आ रहा है, वहीं कुछ लोग इसे बकवास भी बता रहे हैं. टी-सीरीज (T-Series) द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में मौनी ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप और ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड लोअर में दिखाई दे रही हैं.
'पतली कमरिया (Patli Kamariya)' गाने पर अभी तक 47 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में मौनी रॉय का लेटेस्ट गाना ‘पतली कमरिया' रिलीज हुआ है. गाने को तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi), सुख ई (Sukh-E) और परंपरा टंडन (Parampara Tandon) ने मिलकर तैयार किया है, जबकि खुद तनिष्क बागची इस गाने के राइटर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं