विज्ञापन

‘मोहब्बतें’ कास्ट की 25 साल बाद तब और अब की फोटो, 6 हैं बॉलीवुड में फ्लॉप, ट्रांसफॉर्मेशन देख पहचानना मुश्किल

mohbbatein cast then and now : शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें से एक मोहब्बतें भी हैं. इस फिल्म को 25 साल पूरे होने वाले हैं.

‘मोहब्बतें’ कास्ट की 25 साल बाद तब और अब की फोटो, 6 हैं बॉलीवुड में फ्लॉप, ट्रांसफॉर्मेशन देख पहचानना मुश्किल
mohbbatein cast then and now 25 साल बाद भी यादगार मोहब्बतें, पर 6 स्टार निकले फ्लॉप
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग खान अपने एक्शन से ज्यादा रोमांस के लिए जाने जाते हैं. जब भी किसी रोमांटिक फिल्म की बात होती है तो उस समय शाहरुख खान का नाम किसी की जुबान पर न आए ऐसा हो ही नहीं सकता है. उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में दी हैं. उन्हीं में से एक मोहब्बतें भी हैं. जिसमें शाहरुख के साथ अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय नजर आए थे. इसके साथ ही 6 ऐसे सेलेब्स नजर आए थे जो प्यार में दीवाने थे. मोहब्बतें फिल्म वैसे तो हिट रही मगर इस 6 सेलेब्स के लिए कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. ये 6 सेलेब्स फ्लॉप साबित हुए. मोहब्बतें को 25 साल पूरे होने वाले हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

ये थी पूरी स्टारकास्ट

मोहब्बतें में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, किम शर्मा,जुगल हंसराज, जिम्मी शेरगिल और प्रीति झिंगानिया अहम किरदार निभाते नजर आए थे. मगर ये 6 सेलेब्स बॉलीवुड में अपनी खास जगह नहीं बना पाए. ये सभी बॉलीवुड सितारे फ्लॉप ही साबित हुए.

छोड़ दी इंडस्ट्री

इन 6 सितारों में से ज्यादातर बॉलीवुड छोड़ चुके हैं. बस जिम्मी शेरगिल हैं जो अपनी अलग जगह बना पाए हैं.  शुरू में उनका करियर भी कुछ खास नहीं चला था मगर पंजाबी इंडस्ट्री, बॉलीवुड में अब वो अपनी धाक जमा चुके हैं. जिम्मी शेरगिल अब ओटीटी पर भी एंट्री कर चुके हैं. वो अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी को इंप्रेस करते हुए नजर आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन

सख्त प्रिंसिपल नारायण शंकर का किरदार बिग बी ने निभाया था.वहीं आज भी वह बॉलीवुड में अपनी धाक कायम रखे हुए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

शाहरुख खान

Latest and Breaking News on NDTV

राज आर्यन मल्होत्रा ​​ने मोहब्बतें में रोमांस के लेवल को ऊंचाया उठाया और उसके बाद भी शाहरुख खान ने अपना रोमांस किंग का खिताब कायम रखा हुआ है. 

ऐश्वर्या राय बच्चन

Latest and Breaking News on NDTV

नारायण की बेटी मेघा का रोल ऐश्वर्या राय ने निभाया था, जो आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. उनकी आखिरी बड़ी फिल्म पोन्नियिन सेलवन II थी.

उदय चोपड़ा

Latest and Breaking News on NDTV

मोहब्बतें में उदय चोपड़ा ने विक्रम "विक्की" कपूर की भूमिका निभाई, जो गुरुकुल में नियम तोड़ने वाले तीन युवा उम्मीदवारों में से एक था. धूम 3 (2013) के बाद, उन्होंने अभिनय से दूरी बना ली और अब ज्यादातर पर्दे के पीछे से काम करते हैं. अमेरिका में रहते हुए, वह वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के साथ वेब-सीरीज़ का निर्माण काम करते हैं.

जुगल हंसराज

Latest and Breaking News on NDTV

जुगल हंसराज ने मोहब्बतें में समीर शर्मा की भूमिका निभाई. वहीं 2025 तक, वह कथित तौर पर अमेरिका में रहने लगे. 2014 में निवेश बैंकर जैस्मीन ढिल्लन से शादी की, और लेखन में अपना हाथ आजमाया है. जबकि हाल ही में उन्हें नादानियां में भी देखा गया था.  

किम शर्मा

Latest and Breaking News on NDTV

किम ने मोहब्बतें में संजना का किरदार निभाया. हाल के सालों में वह सेलिब्रिटी की चकाचौंध से दूर रह रही हैं. कथित तौर पर एक ब्रांड-रणनीति स्टार्टअप चलाती हैं. इसके अलावा साउथ की फिल्मों में भी उन्हें देखा गया. 

जिमी शेरगिल

Latest and Breaking News on NDTV

फिल्म में करण चौधरी की भूमिका निभाने वाले जिमी शेरगिल लगातार सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. मोहब्बतें के बाद, उन्होंने तनु वेड्स मनु, साहेब बीवी और गैंगस्टर, माई नेम इज़ खान, जजमेंटल है क्या और स्पेशल 26 जैसी फिल्मों में काम किया. 

प्रीति झंगियानी

Latest and Breaking News on NDTV

प्रीति ने मोहब्बतें में किरण का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने अभिनेता से निर्देशक बनीं परवीन डबास से शादी की और दो बच्चों, जयवीर और देव की मां है. वहीं अब वह ओटीटी पर भी काम कर रही हैं।

शमिता शेट्टी

Latest and Breaking News on NDTV

शमिता ने मोहब्बतें में इशिका के रूप में डेब्यू किया था. ज़हर (2005) और कैश (2007) जैसी फिल्मों के बाद, उन्होंने रियलिटी शो - बिग बॉस 3 (2009), बिग बॉस ओटीटी (2021 में उपविजेता) और अन्य में कदम रखा. इसके अलावा वह एक सफल इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. 

मोहब्बतें की बात करें तो ये 13-19 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 90 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब फिल्म को 25 साल पूरे होने वाले हैं. फिल्म 27 अक्टूबर 2000 को रिलीज हुई थी. अब 2 दिन बाद इसे 25 साल पूरे हो जाएंगे. फैंस अभी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को देखते रहते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com