विज्ञापन

Mahavatar Narsimha की दहाड़ के आगे फीके पड़े बड़े-बड़े, 11 दिन में कमाए 100 करोड़

अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनीं महावतार नरसिम्हा हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की ओर तेजी से बढ़ रही है.

Mahavatar Narsimha की दहाड़ के आगे फीके पड़े बड़े-बड़े, 11 दिन में कमाए 100 करोड़
Mahavatar Narsimha Box Office
नई दिल्ली:

अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी और होम्बले फिल्म्स की पेश की गई "महावतार नरसिम्हा" ने दूसरे सोमवार (4 अगस्त) को भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया और हिंदी वर्जन ने भी जबरदस्त कमाई की. इस भक्तिमय एनिमेटेड फिल्म ने दूसरे सोमवार को 4.75-5 करोड़ रुपये की कमाई की जो वाकई शानदार है. इससे पता चलता है कि फिल्म को लेकर क्रेज अभी खत्म नहीं हुआ है. तीसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई के साथ उम्मीद है कि यह फिल्म लगातार अच्छी कमाई करती रहेगी.

इस फिल्म ने हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में मिलाकर 99.25 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है. वहीं केवल हिंदी की बात करें तो हिंदी में अभी तक इस फिल्म ने 66 करोड़ की कलेक्शन की है. 

महावतार नरसिम्हा हिंदी में तीसरे वीकेंड में कर जाएगी ₹100 करोड़

महावतार नरसिम्हा अपने तीसरे वीकेंड में ₹100 करोड़ नेट इंडिया क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म की लाइफटाइम कलेक्शन इस बात पर निर्भर करेगी कि वॉर 2 और कुली की रिलीज के बाद यह कैसा परफॉर्म करती है. स्वतंत्रता दिवस से पहले रिलीज हुई दोनों फिल्में ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन पाने की कोशिश करेंगी और यह बहुत ही कम होने वाला है.

बहरहाल महावतार नरसिम्हा के लिए यहां से जो कुछ भी मिलता है वह टेक्निकली बोनस ही है क्योंकि इसने पहले दिन केवल 1 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म का मेन मकसद एनिमेटेड फिल्मों को मेनस्ट्रीम बनाना था और यह इसमें सफल रही है. महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की आने वाली फिल्मों को महावतार नरसिम्हा से भी ज्यादा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने वाला है. इस फिल्म के साथ, मेकर्स को यह यकीन हो गया है कि दर्शक अलग-अलग कैटेगरी और फिल्मों को देखने के लिए तैयार हैं, बशर्ते वे उनका एंटरटेन करें.

किंगडम और सन ऑफ सरदार 2 जैसी बड़ी फिल्मों के रिलीज होने के बावजूद, महावतार नरसिम्हा इस हफ्ते और अगले हफ्ते भी भारत का सबसे पसंदीदा ऑप्शन है. यह इसकी एक्सेप्टेंस को और मजबूत करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com