
क्लीम प्रोडक्शंस की महावतार नरसिम्हा, जो होम्बले फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है, सच में एक सरप्राइज हिट बनकर आई है और अब बॉक्स ऑफिस पर राज करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. भारतीय सिनेमा के पैमाने को नए सिरे से परिभाषित करते हुए, फिल्म ने भव्यता, आध्यात्मिकता और दमदार कहानी को पहले कभी न देखे गए तरीके से जोड़ा है. बड़े पैमाने पर दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचते हुए, इसने लगातार बढ़ते कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. हफ्ते के दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करते हुए, फिल्म ने गुरुवार को 53 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म को सैयारा से हुआ नुकसान, एक हफ्ते में हुई सिनेमाघरों से गायब ?
हां, महावतार नरसिम्हा को अब कोई नहीं रोक सकता. फिल्म को लगातार शानदार रिव्यू और दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है. बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हुए, इसने गुरुवार को 53 करोड़ रुपये की कमाई की, जो अब तक का सबसे ज्यादा वीकडे कलेक्शन है. यह साफ दिखाता है कि फिल्म देखने के लिए दर्शकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है. बेहतरीन वर्ड ऑफ माउथ के साथ, आने वाले दिनों में कलेक्शन और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.
53 CRORES India GBOC and counting… 💥
— Hombale Films (@hombalefilms) August 1, 2025
The unstoppable #MahavatarNarsimha continues to reign supreme at the box office.
Witness the divine rage unfold on the big screen 🦁🔥#Mahavatar @hombalefilms @VKiragandur @ChaluveG @kleemproduction @shilpaadhawan @AshwinKleem @SamCSmusic… pic.twitter.com/ZeV8LDDelc
होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी है, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी. इस यूनिवर्स की शुरुआत होगी महावतार नरसिम्हा (2025) से, इसके बाद आएंगे महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037). ये यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को नई तकनीक और भव्यता के साथ दर्शकों के सामने पेश करेगा.
महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है. होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर, जो अपनी आकर्षक कंटेंट के लिए जानी जाती है, यह पार्टनरशिप अलग अलग एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक सिनेमाई मास्टरपीस पेश करने का लक्ष्य रखती है. इस फिल्म को शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, 3ड और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं