विज्ञापन

लगान से मुन्ना भाई तक..., रानी ने ठुकराई ये 6 ब्लॉकबस्टर फिल्में तो विद्या, प्रीति और प्रियंका की चमक गई थी किस्मत, एक तो गई थी ऑस्कर

अगर रानी मुखर्जी एक्टर अक्षय कुमार की भूल भुलैया ना ठुकराती तो आज वह बॉलीवुड की मंजुलिका कहलाती.

लगान से मुन्ना भाई तक..., रानी ने ठुकराई ये 6 ब्लॉकबस्टर फिल्में तो विद्या, प्रीति और प्रियंका की चमक गई थी किस्मत, एक तो गई थी ऑस्कर
रानी मुखर्जी ठुकरा चुकी हैं ये 6 ब्लॉकबस्टर फिल्में
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की 'बबली' रानी मुखर्जी का अब तक का शानदार करियर रहा है. 90 के दशक में एक्ट्रेस ने फिल्म राजा की आएगी बारात (1996) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इससे पहले रानी इसी साल बंगाली फिल्म बियर फूल से पर्दे पर काम करना शुरू किया था. रानी अपने तकरीबन तीन दशक लंबे फिल्मी करियर में तीनों खान (शाहरुख, आमिर और सलमान) के साथ-साथ कई एक्टर्स संग हिट फिल्में दे चुकी हैं. वहीं, इस दौरान रानी ने कई फिल्में भी ठुकराई जो, ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. रानी अपने फिल्मी करियर में इन 6 फिल्मों को ठुकराकर बड़ी गलती कर दी है.

भूल भुलैया
अक्षय कुमार, विद्या बालन, राजपाल यादव, असरानी और परेश रावल स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म में पहले रानी को मंजुलिका का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन एक्ट्रेस ने भूल भुलैया (2007) छोड़ इसी साल तारा रम पम, लागा चुनरी में दाग में काम किया. लेकिन साल 2007 में भूल भुलैया ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था.

लगान
आमिर खान के साथ फिल्म गुलाम (1998) जैसी हिट फिल्म देने के बाद रानी को फिल्म लगान में गौरी का रोल भी ऑफर हुआ था. रानी के फिल्म ठुकराने के बाद यह रोल ग्रेसी सिंह ने किया था. लगान की रिलीज वाले साल 2001 में रानी की चोरी चोरी चुपके चुपके, बस इतना सा ख्वाब है, नायक और कभी खुशी कभी गम रिलीज हुई थी. 

दिल से

रानी ने ना सिर्फ आमिर बल्कि शाहरुख खान की फिल्म को भी ठुकराया है. फिल्म दिल से (1998) में  मनीषा कोइराला और प्रीति जिंटा की जगह पहले रानी को कास्ट किया जाना था, लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म करने से मना कर दिया. 1998 में रानी सुपरस्टार आमिर खान के साथ फिल्म गुलाम में दिखी थीं. साथ ही कुछ-कुछ होता है और मेहंदी भी इसी साल रिलीज हुई थी.

हे बेबी
अक्षय कुमार, फरदीन खान, रितेश देशमुख और विद्या बालन स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म हे बेबी (2007) भी पहले रानी को ऑफर हुई थी. लेकिन रानी ने इसी साल भूल भुलैया के साथ-साथ इस फिल्म को भी ठुकरा दिया था. साल 2007 में एक्ट्रेस को बड़ी हिट नहीं मिली.

मुन्नाभाई एमबीबीएस
हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर लिस्ट में शामिल फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस भी रानी मुखर्जी ने नहीं की. फिर फिल्म डॉक्टर सुमन का रोल लगान एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह के पास चला गया. यह रोल  साल 2003 में रिलीज हुई यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और रानी इसी साल फिल्म चलते-चलते, चोरी चोरी, कलकत्ता मेल और एलओसी कारगिल में नजर आईं.

वक्त

साल 2005 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म वक्त - द रेस अगेंस्ट टाइम में पहले प्रियंका की जगह रानी को लिया जाना था, लेकिन किसी कारणवश रानी ने यह फिल्म भी नहीं की. साल 2005 में रानी ने ब्लैक, बंटी और बबली, पहेली और मंगल पांडे जैसी फिल्में कीं.

 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: