विज्ञापन

मोहनलाल की L2 Empuraan में दिखेंगे शाहरुख खान? सच पता चलने पर किंग खान के फैंस को लगेगा बुरा

मोहनलाल की फिल्म एल 2 एम्पुरान रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी बज बना हुआ है. इस फिल्म में शाहरुख खान के सीन को लेकर मोहनलाल ने खुलासा किया है.

मोहनलाल की L2 Empuraan में दिखेंगे शाहरुख खान? सच पता चलने पर किंग खान के फैंस को लगेगा बुरा
मोहनलाल की एल 2 एम्पुरान में दिखेंगे शाहरुख खान?
नई दिल्ली:

साउथ के स्टार मोहनलाल की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी फिल्म एल 2, एम्पुरान सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये 2019 में आई फिल्म लुसिफर का प्रीक्वल है. मोहनलाल के साथ एल 2 में पृथ्वीराज भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म में शाहरुख खान के कुछ सीन को लेकर बज बना हुआ है. अब इस पर मोहनलाल और पृथ्वीराज ने खुलासा कर दिया है. जिसके बाद शाहरुख खान के फैंस को बहुत बुरा लगने वाला है.

डिलीट कर दिया शाहरुख का सीन


मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमार ने हाल ही में इरफान व्यू चैनल को इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के सीन को लेकर बातचीत की. इस दौरान मोहनलाल और पृथ्वीराज दोनों ही बहुत जोर-जोर से हंसते हुए नजर आए. मोहनलाल ने कहा हमने शाहरुख खान के साथ एक सीन शूट किया था मगर पृथ्वीराज ने वो सीन कट कर दिया. उसके बाद पृथ्वीराज ने कहा- हां, , हम ये तब देखेंगे जब डिलीटिड सीन्स रिलीज होंगे.

ये है स्टारकास्ट
एम्पुरान की बात करें तो इस फिल्म में मोहनलाल के साथ मंजू वारियर, टोविनो थॉमस, पृथ्वीराज सुकुमारन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के रिलीज होने के साथ ही इसके तीसरे पार्ट की अनाउंसमेंट की उम्मीद की जा रही है.

फ्री में दिए कॉलेज स्टूडेंट को टिकट
मोहनलाल की फिल्म का क्रेज इस लेवल पर है कि बेंगलुरु के एक कॉलेज ने फिल्म की रिलीज के दिन छुट्टी घोषित कर दी है. कॉलेज के चेयरमैन ने खुद इसका ऐलान किया है. बेंगलुरु के गुड शेफर्ड कॉलेज ने 27 मार्च ने ऑफिशियल छुट्टी घोषित कर दी है. साथ ही कॉलेज के बच्चों को फ्री में फिल्म देखने का मौका मिलेगा. कॉलेज ने ही फ्री में टिकट भी बुक कर दिए हैं. जिससे स्टूडेंट बेंगलुरु में वाईजीआर मॉल, राजराजेश्वरी नगर और मूवीटाइम सिनेमा में सुबह सात बजे का शो देख सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: